Somalia Attack : सोमालिया के किसमायो में इस्लामिक आतंकवादियों ने 9 लोगों को उतारा मौत के घाट, 47 लोग घायल
Somalia Kismayo Terrorist Attack News In Hindi : सोमालिया के किसमायो (Somalia Kismayo) बंदरगाह में के बीच रविवार को कुछ हाथियारों से लैस इस्लामिक आतंकवादियों ने शहर के बीचों बीच स्थित एक होटल पर हमला किया है (Terrorist Attack In Somalia)। जिसकी जिम्मेदारी एक इस्लामिक कट्टरपंथी ग्रुप ने ली है। आतंकवादियों ने विस्फोटकों से भरीं कार को होटल के गेट पर तेज रफ़्तार से लाकर टकरा दिया जिसके बाद वहां एक धमाका हुआ।
कैसे हुई घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया; यह हमला तब शुरू हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर द्वारा चलाई जा रही कार होटल के प्रवेश द्वार से टकरा गई और फिर विस्फोट हो गया। इस विस्फोट के कारण सड़क के किनारे कई छोटी दुकानें नष्ट हो गईं। आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है। जिसके बाद प्रशासन ने लोगों को घर में रहने के लिए निर्देश दिया है।
कितने लोगों की मौत हुई
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सोमालिया में आतंवादियों के हमले में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। और 47 लोग घायल हैं। आतंकी हमले के बाद से लोग काफी ज्यादा दहशत में हैं
अंदर कितने आतंकवादी हैं
पुलिस के बताये अनुसार दो आतंकवादी अभी भी अंदर हैं, साथ ही उन्होंने इस बात की पुष्टि की है की हमलावरों को ख़त्म किया जायेगा।
किस संगठन ने ली जिम्मेदारी
इस घटना की जिम्मेदारी अल शबाब (Al Shabab) नाम के आतंकी समूह ने ली है जो की कट्टर इस्लामिक समूह है। इस आतंकी समूह का सम्बन्ध अल कायदा आतंकी संगठन से है। अल कायदा (Al Qaeda) सोमालिया पर समय-समय पर हमले करता रहता है। जिम्मेदारी लेने के बाद इस संगठन ने सोमालिया की सरकार को धमकी भी दी है।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher