Sardar Helmet Rules : सरदार हेलमेट कैसे लगाते हैं?, सरदार हेलमेट न लगाएं तो क्या उनका चालान भी होगा, जानें क्या हैं भारत और दुनिया के नियम
Helmet Rules In India For Sardar : आपने कभी न कभी यह तो जरूर सोचा होगा की बाइक चलाते समय हेलमेट (Helmet) इतना ही अनिवार्य है तो क्या सरदार या सिख (Sikh) भी हेलमेट लगाते होंगे, या उन्हें धार्मिक कारणों से छूट मिली है और अगर मिली भी है, तो हर देश में थोड़ी न मिली होगी, ठीक है अगर सिख हेलमेट लगाते भी हैं (Helmet Rule For Sardar) तो पगड़ी के साथ हेलमेट लगाए सरदारों को किसी ने भी आज तक नहीं देखा होगा। तो क्या वे सीधे ही चालान कटवा लेते हैं (Sikh Helmet Challan)। आज इन्ही सब बातों का जवाब देने वाले हैं।
दुनिया के किसी कोने में हेलमेट नहीं पहनते हैं सिख
Sardar Helmet Rule In World : भारत में भी पगड़ी पहनने वाले सिखों (Sikh) को दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाने से छूट प्रदान की गई है। भारत के अलावा पाकिस्तान, यूनाइटेड किंगडम (यूके), अमेरिका (यूएस), कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में सिखों को हेलमेट पहनने से छूट मिली हुई है। जिस कारण से दुनिया के इन देशों में सिख बिना हेलमेट के बाईक चला सकते हैं, और हेलमेट के लिए उनका चालान भी नहीं काटा जा सकता है।
सिक्खों के लिए नहीं बना हेलमेट
Helmet For Sardar And Sikh : असल में सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट बहुत ही जरुरी है, लेकिन सिख लोग हमेशा पगड़ी (Pagdi) धारण किये रहते हैं चाहे वह जंग का मैदान हो या ऐसा कोई भी कार्य हो जहां हेलमेट (Helmet) लगाना अनिवार्य हो।
2013 में कटा था पहले सिख का चालान
Sardar Helmet First Challan : 2013 में जर्मनी के दक्षिण में स्थित कोंस्टास शहर में पहली बार एक सिख का चालान कटा था, जिसके बाद उस व्यक्ति ने सर्वोच्च अदालत में हेलमेट लगाने से धार्मिक भावनाएं आहत होने की अपील की थी लेकिन जर्मनी की सर्वोच्च अदालत ने हेलमेट की छूट देने की बजाय उसे भी कर्तव्य बताया।
सरदार हेलमेट क्यों नहीं पहनते हैं
Sardar Helmet Kyu Nahi Pahnte Hain? सिख धर्म में पांच चीजों को धारण करना अनिवार्य किया है। इसमें पगड़ी के साथ कड़ा, कृपाण, कंघा, केश भी शामिल हैं। पगड़ी लगाने के बाद हेलमेट लगाना संभव नहीं होता है। इसलिए पगड़ीधारी सरदारों को हेलमेट न लगाने पर भारत में भी छूट दी गई है.
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher