Russia Airstrike Syria: रूस ने सीरिया में हवाई हमला किया! 2 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत
Russia Airstrike Syria: रूस ने रविवार 25 जून को उत्तर प्रश्चिमी सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में हवाई हमला कर दिया। इस हमले में 2 बच्चों समेट 13 लोगों की मौत हो गई. इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसियों के मुताबिक यह हमला इदलिब प्रान्त के जिस्र अल-शुघुर शहर के मार्केट में हुआ। रूस ने एयरस्ट्राइक तब की जब लोग मार्केट में सब्जियां खरीद रहे थे।
Russia Airstrikes Kill 13, Including 2 Children, In Rebel-Held Syria #AirStrike #Russia #Putin #Syria #UkraineRussiaWar pic.twitter.com/nvXmcv2Jnu
— anuj kumar singh (@sanuj42) June 26, 2023
रूस ने सीरिया में हमला किया
सीरिया ने रूसी हवाई हमले को नरसंहार बताया है. रूसियों ने हमारे नागरिकों पर गोले बरसाए। घटनास्थल पर मौजूद 35 साल के मजदूर साद फातो ने बताया कि हमले के दौरान उन्होंने लोगों की जान बचाने में मदद की। उन्होंने कहा- हमले के वक्त मैं बाजार में गाड़ी से टमाटर और खीरे उतार रहा था। हमले की बाद की तस्वीर को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। लोगों की मदद करने की वजह से मेरे हाथों में अभी तक खून लगा है।
9 civilians killed & 30+ wounded in a #Russia airstrike that targeted a vegetable market in Jisr al-Shughour, #Idlib - Syria this morning.
— Abd alhade alani (@abdalhadealani) June 25, 2023
Yesterday they did another massacre after targeting a villagers with airstrike
Syrians need your support to stop the Russian terror!!… pic.twitter.com/iSF9vkzeDe
साल का सबसे घातक हमला
ब्रिटेन के सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के चीफ रामी अब्देल रहमान ने कहा है कि यह इस साल सीरिया में रूस के द्वारा किया गया सबसे घातक हमला है. जो नरसंहार के बराबर है. पिछले हफ्ते भी रूस ने ड्रोन हमला किया था जिसमे दो बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी. सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने रविवार शाम एक बयान जारी किया। मंत्रालय ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमा और लताकिया प्रांत में कई लोग मारे गए हैं।