केन्या के लोंडियानी में सड़क हादसा: 48 लोगों की मौत! ट्रक ने मिनी बस फिर कार और पैदल चलने वालों को कुचल डाला
Road accident in Nairobi, Kenya: केन्या देश के लोंडियानी शहर में शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसा घटित हुआ. इस सड़क दुर्घटना कम से कम 48 लोगों के मारे जानें की जानकारी मिली है और 30 लोग घायल हुए हैं. ट्रक ने पहले बस स्टॉप के पास खड़ी मिनी बस को ठोंका, उसके बाद सड़क से गुजर रहे छोटे वाहनों को रौंदा और फिर पैदल चल रहे लोगों को कुचल डाला। यह हादसा केन्या की राजधानी नैरोबी से 200 किमी दूर हुआ.
At least 48 people were killed in a road accident in Londiani, western Kenya, on Friday evening when a lorry carrying a shipping container veered off the road and ploughed into several vehicles, reports Reuters, quoting Police
— ANI (@ANI) June 30, 2023
स्थानीय पुलिस ने मिडिया को बताया कि यह सड़क हादसा रीचो और नाकुरु शहर के बीच हाईवे पर हुआ. इस घटना में घायल सभी 30 लोगों की हालत नाजुक है. किसी का हाथ कुचल गया है तो किसी के बीचबीच ऊपर से ट्रक गुजर गया. पूरी सड़क में खून से लथपथ लोगों के शव और उनके अंदरूनी अंग बिखरे नज़र आए.
🔔 — A road accident in Londiani, western Kenya has claimed at least 48 lives after a lorry carrying a shipping container veered off the road and collided with multiple vehicles. pic.twitter.com/FLOf3dJjGf
— OFF-AIR ™ 🔔 (@OffAirNewsRoom) July 1, 2023
केन्या सड़क हादसा
घटना को अपनी आंखों से देखने वाले लोग सहम गए, उन्होंने इतना दर्दनाक हादसा पहले कभी नहीं देखा था. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक हाईवे से नीचे उतर गया। ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी फिर पैदल चल रहे लोगों पर चढ़ गया।
इस हादसे के बाद गवर्नर एरिक मुताई ने सोशल मीडिया में दुःख व्यक्त किया, उन्होंने फेसबुक में लिखा-मेरा दिल टूट गया है। यह केरीचो के लोगों के लिए अंधकारमय पल है। मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अभी-अभी अपने प्रियजनों को खोया है।