साइबेरिया में मिला 28,000 साल पुराने शेर का सुरक्षित शरीर, अब वैज्ञानिक इसे वापस जिंदा करेंगे!
Preserved body of 28,000-year-old lion found in Siberia: साइबेरिया के बर्फीले क्षेत्र में हज़ारों साल पुराने बब्बर शेर के शावक का जमा हुआ जीवाश्म मिला है. या यूं कहें कि शावक का पूरा का पूरा सुरक्षित शरीर बरामद हुआ है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह शावक करीब 28 हज़ार साल पुराना है. कहा जा रहा है कि यह शेर साइबेरिया के एक पर्माफ्रॉस्ट में मिला है. बर्फ में हज़ारों साल तक दबे रहने के कारण इसके शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
साइबेरिया में मिला 28 हज़ार साल पुराने शेर का जीवाश्म
साइबेरिया में मिले इस 28 हज़ार साल पुराने शेर को लेकर वैज्ञानिकों ने अपनी राय देनी शुरू कर दी है. शोधकर्ताओं का कहना है कि शावक का उपनाम स्पार्टा है, जो हिमयुग जानवरों में सबसे अच्छी तरह संरक्षित है. इस शेयर के दांत, त्वचा और ऊतक बर्फ के कारण ममीफाइड हो गए हैं. बर्फ में उसका शरीर सुरक्षित रहा यहां तक कि उसके सभी अंग सुरक्षित हैं. स्पार्टा उन शेरों के शावकों में से एक है, जिसे रूस के पूर्वोत्तर में स्तिथ याकुटिया के पर्माफ्रॉस्ट में पाया गया था.
इसे वापस जिंदा किया जा सकता है
साइबेरिया में मिले आइस एज के शेर को लेकर कहा जा रहा है कि वैज्ञानिक चाहें तो अब साइबेरियन लायन को वापस वजूद में ला सकते हैं. वैसे साइबेरियन शेरों और वर्तमान शेरो में कोई ज़्यादा फर्क नहीं है. साइबेरियन शेर बर्फीले इलाके में रहते थे इसी लिए उनकी खाल ज़्यादा मोती और फर वाली होती थी. और उनके दांत ज़्यादा बड़े होते थे. वैज्ञानिक चाहें तो 28000 साल पुराने इस जीवाश्म के DNA से साइबेरियन शेरों को वापस जिन्दा कर सकते हैं.
इसी तरह वैज्ञानिक 10 हज़ार साल पुराने हाथी के पूर्वज यानी मेमोथ को भी वापस अस्तित्व में लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 4 साल बाद मैमथ वापस इस दुनिया में जीने लगेंगे