PM Modi US Tour: पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा भारत के लिए क्या मायने रखता है?
PM Modi US Tour: अमेरिका में दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर भारत के प्रधान मंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी जोरों पर है. अमेरिका चाहता है कि PM Modi US Tour अगले 5 सालों तक के लिए यादगार बना रहे. दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रालय इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं. पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा भारत और अमेरिका के रिश्तों को और भी मजबूत करने वाली साबित होगी क्योंकि इस दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण डील होंगी
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से भारत को क्या फायदा?
21 से 24 जून तक पीएम मोदी अमेरिका यात्रा पर रहेंगे, इस दौरान सिर्फ भाषणबाजी नहीं बल्कि Indo-US Deal होंगी। हो सकता है कि 22-23 जून को अमेरिकी डिफेन्स कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के बीच 350 फाइटर जेट इंजन की डील हो जाए
पीएम मोदी के अमेरिका यात्रा के दौरान 30 MQ-9B Drone की डील हो सकती है. यह वही ड्रोन है जिससे अमेरिका ने अल जवाहरी की उसके अड्डे से ढूंढ़कर ठिकाने लगाया था. ओसामाबिन लादेन की तलाश करने में MQ-9B Drone की मदद ली गई थी. यह ड्रोन असल में ऑटो पायलट फाइटर जेट है जो बिना निशाना लगाए वापस नहीं लौटता। भारत इसी तरह के 30 Drone अमेरिका से खरीदकर उसे तटीय इलाकों और चीन बॉर्डर पर तैनात करेगा। तीनों सेनाओं को ऐसे 10-10 ड्रोन दिए जाएंगे
India US Jet Engine Deal
अमेरिका-भारत के बीच जेट इंजन डील हो सकती है. भारत में जेल इंजन बनाने की डील में देश के फाइटर प्रोग्राम के लिए अहम है. इस डील में अमेरिका भारत के साथ इंजन निर्माण टेक्नोलॉजी को शेयर करेगी। स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस में अमेरिका की नई जनरेशन वाले स्वदेशी फाइटर इमाका में GE-414 Engine लगाए जाएंगे। 1963 से इस्तेमाल हो रहे रूसी फाइटर विमान Mig अगले तीन साल में रिटायर हो जाएंगे तब अमेरिका के बनाए इंजन का भारत के लड़ाकू विमानों में इस्तेमाल होगा कुलमिलकर भारत और अमेरिका के बीच 22 हजार करोड़ रुपए की डील हो सकती है