विश्व

40 हज़ार फ़ीट ऊपर प्लेन उड़ रहा था, महिला दरवाजा खोलने लगी, बोली- जीजस ने कहा है

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
1 Dec 2022 3:33 PM IST
Updated: 2022-12-01 10:31:43
40 हज़ार फ़ीट ऊपर प्लेन उड़ रहा था, महिला दरवाजा खोलने लगी, बोली- जीजस ने कहा है
x
Women Opened The Door Of A Flying Airplane: अमेरिका में एक महिला ने उड़ते हुए प्लेन का दरवाजा खोल दिया

Woman tries to open door while flying from Houston to Ohio: अमेरिका के ओहायो में एक महिला ने 40,000 फ़ीट ऊंचाई में उड़ रहे प्लेन का दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगी. फ्लाइट में कई यात्री सवार थे जो प्लेन में बैठकर ह्यूस्टन से ओहियो जा रहे थे. महिला की हरकत से पूरे विमान में हो-हल्ला शुरू हो गया. लोगों की जान पर बन आई और अंत में प्लेन की एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

उड़ती प्लेन में दरवाजा खोलने वाली महिला का नाम इलोम एज्बेगनिनोउ (Elom Agbegninou) है. जब प्लेन 37,000 फ़ीट ऊपर उड़ रहा था तब इलोम ने कहा कि उसे विंडो सीट में बैठकर बादल और धरती का नजारा देखना है. उसने ये रिक्वेस्ट हर क्रू मेंबर से की लेकिन सभी ने सीट बलडने से मना कर दिया। इसके बाद वो नाराज हो गई और सीधा प्लेन के दरवाजे के पास पहुंच गई

उड़ती प्लेन से दरवाजा खोलने का मामला

इलोम सीधा प्लेन के दरवाजे के पास गई और उसे खोलने की कोशिश करने लगी. उससे दरवाजा खुला नहीं और इतने में क्रू मेंबर्स ने उसे पकड़ लिया और फर्श में पटक दिया। इलोम ने इस दौरान उसे पकड़ने वालों को दांत से काट भी लिया

बोली जीजस ने कहा है दरवाजा खोलो

इलोम चिल्लाती रही 'मुझे जीजस ने कहा है' जीजस ने मुझे ओहायो जाने के लिए कहा है. और वो मुझे प्लेन का गेट खोलने के लिए कह रहे हैं. महिला ने इतना हंगामा मचा दिया कि अंत में पायलट को एमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी. बाद में पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया

Next Story