वुमन सिक्योरिटी का नया बिल संसद में पेश: स्कर्ट या छोटे कपड़ों में आपत्तिजनक फोटो लेना पड़ेगा महंगा, 3 साल की जेल के साथ जुर्माना भी लगेगा
जापान की संसद में महिलाओं की सुरक्षा (Women Security Bill) से जुड़ा एक नया बिल पेश किया गया है. अगर बिल पास हुआ और कानून लागू हुआ तो जापान में स्कर्ट या दूसरे कपडे में महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो खींचना महंगा साबित हो सकता है. ऐसा करने में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को तीन साल की जेल और लाखों रुपए के जुर्माने की सजा होगी.
बता दें जापान में वुमेन सिक्योरिटी बिल की पब्लिक डिमांड थी. जिसके बाद संसद में यह बिल पेश किया गया है. इस बिल का लाने का मुख्य मकसद अपस्कर्टिंग (Upskirting) जैसे महिलाओं से जुड़े अपराध में लगाम लगाना है. ब्रिटेन और यूरोप जैसे कई देश ऐसे कृत्य को पहले ही रेप कैटेगरी में डाल चुके हैं. इन देशों में इसके लिए सख्त से सख्त सजा का प्रावधान भी है. अब जापान में भी इस कानून मांग की जा रही है.
अपस्कर्टिंग क्या है?
What is Upskirting: छोटे कपड़ों में महिलाओं की फोटो क्लिक करना अपराधी किस्म की मानसिकता वाले लोगों का काम है. ऐसे लोग फोटो को किसी पोर्न वेबसाइट पर बेच देते हैं, या रिवेंज पोर्न के तहत महिला को बदनाम करते हैं. इस तरह की हरकत को ही 'अपस्कर्टिंग' कहा जाता है.
कुछ देशों में अपस्कर्टिंग (Upskirting) अपराध है और इसे रेप कैटेगरी में शामिल किया गया है. अब जापान में भी ऐसा ही किए जाने की मांग हो रही है. जापान की लोकल लैंग्वेज में अपस्कर्टिंग को 'चिकान' कहा जाता है.
जापान की मीडिया 'जापान टुडे' के मुताबिक़, इस मानसिकता वाले अपराधी अक्सर भीड़ भरे स्थानों जैसे थिएटर, बस स्टाप, स्टेडियम, मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि में ऐसे अपराध को अंजाम देते हैं.
सबसे ज्यादा मामले जापान की मेट्रो ट्रेन में सामने आए हैं. मेट्रो के अंदर और स्टेशन में महिलाएं अपने कपड़ों का ध्यान नहीं रख पाती हैं और अपराधियों के गन्दी मानसिकता का शिकार हो जाती हैं.
Neelam Dwivedi | रीवा रियासत
नीलम द्विवेदी जर्नलिज़्म से स्नात्कोत्तर हैं। 2016 से रीवा रियासत डॉट कॉम में बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें देश-दुनिया, राजनीति के अलावा स्पोर्ट्स, हेल्थ, होम डेकोर, रिलेशनशिप, लाइफस्टाइल और एंटर्टेंमेंट जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इसके अलावा खाली समय में नेचर को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं। साथ ही म्यूजिक, थिएटर और किताबों में भी इनकी बहुत रुचि है।