नासा का सबसे शक्तिशाली रॉकेट रखेगा चांद पर कदम
NASA Artemis 1 Launch Live Video: चांद पर कदम रखने के लिए वर्षो से चली आ रही नासा की तैयारी अब लॉन्च होने जा रही है। सोमवार को ओरियन स्पेसक्राफ्ट को केप कैनावेरल लॉन्च कॉम्प्लेक्स से लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन की सभी तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है।
50 वर्षो से चल रही तैयारी
इंसानो को चांद पर भेजने के लिए नासा तकरीबन 50 वर्षो से तैयारी कर रहा है। जिसके तहत नासा अपनी टेस्ट फ्लाइट अंतरिक्ष में भेज रहा है। खबरों के तहत वर्ष 1972 से लगातार नासा इस प्रयास में लगा हुआ है कि मानव चांद पर कदम रखे और उसकी तैयारी भी कर ली गई है।
सुबह 8.30 पर भरेगा उड़ान
मिशन के अंतर्गत ओरियन स्पेसक्राफ्ट को भजा जाएगा, जिसमें सबसे ऊपर 6 लोगों के बैठने के लिए डीप-स्पेस एक्सप्लोरेशन कैप्सूल है. इसमें 322 फीट लंबा 2,600 टन वजन वाला स्पेस लॉन्च सिस्टम मेगारॉकेट होगा. यह रॉकेट सोमवार सुबह 8.33 बजे अपने पहले लिफ्टऑफ के लिए तैयार है, भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे यह उड़ान भरेगा। चांद पर मानव को भेजने से पहले यह एक टेस्ट है, इसमें कोई क्रू नही जाएगा। टेस्ट फ्लाइट में इंसान रूपी पुतलों को बैठाया गया है। यह 42 दिनों तक चंद्रमा के आसपास लंबी यात्रा करेगा।
LIVE: The countdown to launch is on. Get the latest weather and status update ahead of the scheduled Aug. 29 liftoff of #Artemis I. https://t.co/SKQJm51t2r
— NASA (@NASA) August 28, 2022