Mukesh Ambani Antilia House: किसी महल से कम नहीं है मुकेश अंबानी का एंटीलिया, यह है दुनिया के दूसरे नम्बर का घर
व्यापार के क्षेत्र में मुकेश अंबानी का नाम कौन नहीं जानता। बिजनेसमैन होने के साथ ही इनके नाम पर और भी कई उपलब्धियां हैं। शायद अपको पता होगा कि मुकेश अंबानी के का घर दुनिया के दूसरे नम्बर का सबसे महंगा घर है। इस घर की कई खाशियत है। आइये आज मुकेश अंबानी के इस विश्व के दूसरे नम्बर के घर के बारे में जानकारी लें।
कहां स्थित है यह घर
मुकेश अंबानी का यह घर जिसे एंटीलिया के नाम से जाना जाता है। यह विश्व स्तर पर दूसरे नम्बर का घर है। बताया गया है कि यह घर दक्षिण मुंबई के केन्द्र में स्थित है। इसमे 27 मंजिल हैं।
निर्माण में लगा था दो वर्ष
एंटीलिया को बनने में दो वर्ष का समय लगा था। बताया जाता है कि एंटीलिया का निर्माण कार्य वर्ष 2008 में शुरू हुआ और 2010 में कार्य पूरा हुआ था। इस घर में विश्व स्तर की सुविधाएं मौजूद हैं।
घर की खासियत एक नजर में
एंटीलिया में सभी सुविधाएं मौजूद हैं। यहां एंटरटेनमेंट स्पेस, ग्रांड एंटरेंस, रहने के लिए बड़े-बडे़ कमरे, 6 मंजिला कार पार्किग, योग केन्द्र, एक डांस स्टूडियो, एक स्वास्थ्य स्पा, स्विमिंग पूल तथा और भी बहुत कुछ है।
यहां 600 सदस्यों का स्टाफ घर की देखभाल करता है।
एंटीलिया में 3 हेलीपैड़ और विदेशों में स्काईलाइन है।
एंटीलिया का निर्माण करीब 4532 वर्ग मीटर क्षेत्र है।
फोर्ब्स के अनुसार एंटीलिया के निर्माण की लागत दो बिलियन अमरीकी डालर जो करीब 6 से 12 हजार करोड़ रूपये के बीच है।
एंटीलिया में कुल 9 लिफ्ट लगी हुई है।