विश्व

Joe Biden On Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश कहा

Joe Biden On Pakistan: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश कहा
x
जो बाइडेन ने पाकिस्तान को क्या कहा: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने पाकिस्तान (Pakistan) को दुनिया का सबसे खतरनाक देश कहा है

Joe Biden Said Pakistan Is Most Dangerous Country In The World: संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया है. Joe Biden ने Pakistan को लेकर कहा कि इस देश के पास बिना किसी निगरानी के परमाणु हथियार (Nuclear Weapons) हैं. जो पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

जो बिडेन ने पाकिस्तान के बारे में क्या कहा

What Joe Biden Said About Pakistan: जो बाइडेन ने कहा कि मुझे लगता है कि शायद पाकिस्तान दुनिया का सबसे खतरनाक देश है. पाकिस्तान के पास बिना किसी निगरानी के परमाणु हथियार हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पास कुल 160 परमाणु हथियार है जो भारत से ज़्यादा है. दरअसल बाइडेन ने यह बयान तब दिया जब वह चीन और रूस के संबंध में अमेरिकी विदेश निति पर भाषण दे रहे थे.

पाक की हर मदद करता है USA

एक तरफ बाइडेन पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश कहते हैं और दूसरी तरफ इसी खतरनाक देश को शक्तिशाली हथियार मुहैया कराते हैं. हाल ही में USA ने PAK को F-16 फाइटर जेट खरीदने के ीे 45 करोड़ डॉलर लोन देने की मंजूरी दी है.

पाकिस्तान के पास कोई परमाणु निति नहीं है

पाकिस्तान के पास कोई परमाणु निति नहीं है. परमाणु निति बोले तो ''नो फर्स्ट यूज'' मतलब हम पहले परमाणु हथियार का इस्तेमाल नहीं करेंगे जबतक दुश्मन देश हमपर न्यूक्लियर हमला नहीं करता है. इसी निति का ना होना पाकिस्तान को खतरनाक बना देता है

पाकिस्तान के पास भारत से ज़्यादा परमाणु हथियार है

थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट की माने तो चीन और पाकिस्तान के पास भारत से ज़्यादा परमाणु हथियार हैं. जहां भारत में न्यूक्लियर वेपन्स की संख्या 150 है तो चीन के पास 320 और पाकिस्तान के पास 160 परमाणु हथियार हैं.

दुनिया में किस देश के पास सबसे ज़्यादा परमाणु हथियार हैं

दुनिया में सबसे ज़्यादा परमाणु हथियार रखने के मामले में रूस सबसे आगे है, जिसके पास 5,977 अटॉमिक वेपन्स हैं जबकि अमेरिका के पास 5428 न्यूक्लियर वेपन्स हैं. इसके बाद चीन का नंबर आता है

Next Story