Israel ने Syria की राजधानी Damascus में मिसाइल हमला किया, 15 लोगों की मौत हो गई
Israel Attack Damascus Syria: इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में मिसाइल हमला किया (Israel launches missile attack on Syrian capital Damascus) है. इजराइली सेना ने दमिश्क के आवासीय इमारत को अपना निशाना बनाया है. इस हमले में सीरिया के 15 नागरिकों की मौत हो गई है.
सीरियाई राज्य मीडिया ने रविवार की सुबह दमिश्क में आवासीय इमारतों पर इजराइली मिसाइल द्वारा हमले की रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट के अनुसार इजराइली हमले से सीरिया के 15 लोगों की जान चली गई है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह इजराइली सेना ने दमिश्क की एक रिहायशी इमारत को अपना निशाना बनाया है.
15 people killed, including civilians, in Israeli strike on Damascus that struck a residential building, reports AFP News Agency quoting Syrian Observatory for human rights
— ANI (@ANI) February 18, 2023
Israeli attack on earthquake-hit #Syria.#Israel targeted a seven-story residential building in a densely populated civilian compound in the heart of #Damascus, Syria. pic.twitter.com/69v9XbwJ7c
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) February 19, 2023
दो दिन पहले भी हमला हुआ था
बता दें कि रविवार को हुए इजराइली हमले से पहले शुक्रवार को भी सीरिया में हमला किया गया. जिसमे 53 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में ISIS का हाथ बताया गया. सीरिया की मीडिया का कहना है कि शुक्रवार को हुआ आतंकी हमला बीते एक साल में जिहादियों द्वारा किया गया सबसे घातक हमला है.
Israel attack Damascus and Syrian defenses respond
— 🇷🇺 Эсса Али 🆉 Essa Ali 🇦🇪 (@ESSA_A1I) February 18, 2023
F 🖕🏻🇮🇱 pic.twitter.com/Xbg9t4WRcS
ISIS ने सीरिया के अल सोखना के साऊथ वेस्ट क्षेत्र को अपना निशाना बनाया था. आतंकवादी हमले में 53 लोगों की मौत हुई थी. जिसमे 46 आम नागरिक आर 7 सैनिक थे.