विश्व

Israel ने Syria की राजधानी Damascus में मिसाइल हमला किया, 15 लोगों की मौत हो गई

Israel ने Syria की राजधानी Damascus में मिसाइल हमला किया, 15 लोगों की मौत हो गई
x
Israel Syria War Update: इजराइल से सीरिया की राजधानी दमिश्क में मिसाइल हमला किया है

Israel Attack Damascus Syria: इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में मिसाइल हमला किया (Israel launches missile attack on Syrian capital Damascus) है. इजराइली सेना ने दमिश्क के आवासीय इमारत को अपना निशाना बनाया है. इस हमले में सीरिया के 15 नागरिकों की मौत हो गई है.

सीरियाई राज्य मीडिया ने रविवार की सुबह दमिश्क में आवासीय इमारतों पर इजराइली मिसाइल द्वारा हमले की रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट के अनुसार इजराइली हमले से सीरिया के 15 लोगों की जान चली गई है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह इजराइली सेना ने दमिश्क की एक रिहायशी इमारत को अपना निशाना बनाया है.



दो दिन पहले भी हमला हुआ था

बता दें कि रविवार को हुए इजराइली हमले से पहले शुक्रवार को भी सीरिया में हमला किया गया. जिसमे 53 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में ISIS का हाथ बताया गया. सीरिया की मीडिया का कहना है कि शुक्रवार को हुआ आतंकी हमला बीते एक साल में जिहादियों द्वारा किया गया सबसे घातक हमला है.

ISIS ने सीरिया के अल सोखना के साऊथ वेस्ट क्षेत्र को अपना निशाना बनाया था. आतंकवादी हमले में 53 लोगों की मौत हुई थी. जिसमे 46 आम नागरिक आर 7 सैनिक थे.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story