अमेरिका के संसद में मंत्रोच्चारण से शुरू हुई Hindu-American Conference, US MP ने कहा- इंडियंस के पास अगला प्रेसिडेंट चुनने की ताकत
Hindu-American Conference US: दुनिया के सबसे पोपुलर लीडर यानी भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अमेरिका यात्रा में जा रहे हैं. PM Modi US Visit पर खलल पैदा करने के लिए Anti India, Anti Modi और Anti Hindu संगठन साजिश रच रहे हैं लेकिन अमेरिका उनके भव्य स्वागत की तैयारी कर रहा है. पीएम मोदी की यूएस विजिट से पहले अमेरिका की संसद में सनातनी सभ्यता का डंका बजने लगा है. बीते दिन अमेरिकी संसद में आयोजित हुए हिंदू-अमेरिकन सम्मेलन (Hindu-American Conference) की शुरुआत सनातनी मंत्रोच्चारण से हुई. इस सम्मेलन का नाम Americans For Hindus दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Americans For Hindus Conference को US Parliament में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन को 20 हिन्दू संस्थाओं का समर्थन मिला। इस सम्मलेलन का मकसद अमेरिका में रहने वाले हिन्दुओं की दिक्क्तों को संज्ञान में लेना और उनके लिए कानून बनाने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करना था.
अमेरिकन्स फॉर हिन्दूज़ कॉन्फ्रेंस
इस सम्मेलन के आयोजक रोमेश जापरा ने कहा कि हिन्दू समुदाय ने हर एक क्षेत्र में बहतरीन काम किया है. फिर भी यूएस में हम राजनितिक रूप से पिछड़े हुए हैं. हमें लगता है कि अमेरिका में हिन्दुओं के साथ भेदभाव होता है.
हिन्दुओं के पास अगला राष्ट्रपति चुनने की ताकत
US के Capital Hill में हुए इस सम्मलेन में फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क, बोस्टन, टेक्सास, शिकागो, कैलिफोर्निया जैसे शहरों से करीब 130 भारतीय अमेरिकी नेता शामिल हुए। इस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी संसद रिचर्ड मैकॉर्मिक ने कहा- अमेरिकन हिन्दुओं के पास US का अगला राष्ट्रपति चुनने की ताकत है. उन्होंने आगे कहा-
'मैं ये बात सिर्फ कह नहीं रहा हूं बल्कि मुझे लगता है कि आप लोगों में वो क्षमता है। एक बार आप सही नेताओं से तालमेल करेंगे तो आपको अपनी ताकत का अंदाजा होगा। आप अमेरिका के लिए कानून लिखेंगे। जो हमारे देश को कई दशकों तक तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे'