विश्व

Global Boiling: जुलाई के महीने में इतनी गर्मी क्यों पड़ रही? UN चीफ ने पूरी दुनिया को चेताया! अभी वक़्त है सुधर जाओ

Global Boiling: जुलाई के महीने में इतनी गर्मी क्यों पड़ रही? UN चीफ ने पूरी दुनिया को चेताया! अभी वक़्त है सुधर जाओ
x
Global Boiling: UN चीफ ने कहा Global Warming का वक़्त बीत गया अब Global Boiling का दौर शुरू हो गया है

What Is Global Boiling: ग्लोबल वार्मिंग तो सुना था लेकिन ग्लोबल बॉयलिंग क्या है? अपनी पृथ्वी और यहां के जीवन को बर्बादी की दिशा में ले रही मानव निर्मित मुसीबत का नया नाम है. Global Boiling का टर्म खुद UN चीफ ने इजात किया है. उनका कहना है कि Global Warming का वक़्त बीत गया है और Global Boiling का दौर शुरू हो गया है.

साल 2023 इस दुनिया के इतिहास का सबसे गर्म साल साबित हुआ है. इसमें ना तो सूर्य की गलती है ना पृथ्वी की इसकी वजह हम इंसान हैं जो पृथ्वी को नष्ट करने में उतारू हो गए हैं. जब लोग चीख-चीख के कह रहे थे कि Global Warming बढ़ रही है इसे रोको तब बड़े देश तेल, ईंधन, संसाधन में बिजी थे अब जब गर्मी से लोग त्राहिमाम कह रहे हैं तो भी दुनियावालों के कुछ पल्ले नहीं पड़ रहा है.

जुलाई में गर्मी क्यों

UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि-

"ग्लोबल वॉर्मिंग का युग खत्म हो गया है. और ग्लोबल बॉयलिंग (उबाल) का युग आ गया है. मानवता के इतिहास का ये सबसे गर्म समय है. उत्तरी अमेरिका, एशिया, अफ्रीका और यूरोप के बड़े हिस्से इस समय भयंकर गर्मी से जूझ रहे हैं. पूरी दुनिया के लिए ये मुसीबत का समय है."

उन्होंने बताया था कि जुलाई के पिछले तीन हफ्ते दुनिया में अभी तक के सबसे गर्म हफ्ते रहे हैं. इसके चलते जुलाई दुनिया का सबसे गर्म महीना होने की राह पर है.

The Guardian की रिपोर्ट के अनुसार UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने कहा-

"दुनिया में जलवायु परिवर्तन आ गया है. ये डराने वाला है. और अभी तो ये केवल शुरूआत है. बार-बार दी गई चेतावनियों और भविष्यवाणियों के बावजूद ये स्थिति है. बस अब ये देखना है कि जलवायु परिवर्तन कितनी तेज़ी से होगा?"

उन्होंने पूरी दुनिया के लीडर्स ने कहा-

"हवा सांस लेने लायक नहीं बची है. गर्मी सहन करने से बहुत ज़्यादा है. फॉसिल फ्यूल से मुनाफा कमाना और जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए कुछ भी नहीं करना, इन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता. नेताओं को आगे आना चाहिए. अब कोई झिझक या बहाना नहीं चल सकता. दूसरों के कुछ करने का इंतज़ार नहीं कर सकते. उसके लिए समय खत्म हो गया है."




Next Story