Firing At Mexico Car Race: मैक्सिको में कार रेसिंग के दौरान फायरिंग! 10 रेसर्स की मौत हो गई
Video Of Firing At Mexico Car Race: मैक्सिको देश में 20 मई शनिवार को बड़ी घटना घटित हुई है. मैक्सिको के प्रान्त बाजा कैलिफोर्निया (Baja California) के The Milenio में हो रही कार रेसिंग के दौरान पार्टिसिपेंट्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई (Participants were opened fire during a car race at The Milenio in Baja California). इस हमले में 10 कार रेसर्स की मौत हो गई जबकि 9 पार्टिसिपेंट घायल हो गए.
Mexico Baja California Firing Video
#BREAKING: 10 people have been killed in a shootout in #Baja #California, northern #Mexico.#BajaCalifornia #MexicoCity pic.twitter.com/5rvJdbuSiZ
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) May 21, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक हथियार बंद आरोपियों ने रेस ट्रैक के बाहर मौजूद एक दुकान में पार्क हुईं रेसिंग कार्स को अपना निशाना बनाया। बदमाश एक ग्रे कलर की वैन में आए थे और वैन के अंदर से ही धड़ाधड़ फायरिंग शुरू कर दी. रेसिंग कार्स के अंदर और आसपास उनके ड्राइवर्स मौजूद थे. करीब 19 लोगों को गोलियां लगीं। रेस में भाग लेने के लिए आए 10 रेसर्स मारे गए जबकी 9 रेसर्स घायल हुए.
Mexico Car Racing Firing Video
#WATCH : Gunmen shoot drivers on a highway in #BajaCalifornia, Mexico. There are 10 people dead. #shooting #Mexico #Baja #california #viralvdoz #breakingnews #video #ultimahora pic.twitter.com/tjYR5WArBo
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) May 21, 2023
मैक्सिको कार रेसिंग में हमला
Armed Attack At Mexico Car Racing: United News Of India की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना Maxico के Baja California के Ensenada के पास मौजूद रेस ट्रैक में हुई है. जहां कार रेसिंग हो रही थी. पार्टिसिपेंट्स ने अपनी कारों को पार्किंग में खड़ा किया था. जहां वैन से आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 10 कार रेसर्स को मार डाला और उनकी महंगी गाड़ियों को बर्बाद कर दिया। मैक्सिको पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. फ़िलहाल इस हमले के असली कारण का पता नहीं चल पाया है.
Mass Shooting In Mexico Baja California Car Race
BREAKING: Mass Shooting in Mexico
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) May 21, 2023
A mass shooting, likely carried out by members of a cartel, has occurred in Ensenada, Baja California, resulting in the death of up to 10 people, according to preliminary reports.
These ruthless cartel members not only engage in such heinous… pic.twitter.com/sowyhwLuI3