Elephant Vs Rhinoceros Fight Video: कभी देखी है हाथी और गेंडे की लड़ाई! सोशल मीडिया में भयंकर वायरल हो रहा वीडियो
Elephant Vs Rhinoceros Fight Video: आपने जंगली जानवरों के लड़ाई करते हुए वीडियो तो खूब देखें होंगे, लेकिन क्या भी हाथी और गेंडे की फाइट देखी है? कभी सोचा है इस दुनिया के सबसे शक्तिशाली शाकाहारी जानवरों की लड़ाई का अंजाम क्या होता है? सोशल मीडिया में हाथी Vs गेंडे की लड़ाई का वीडियो भयंकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं.
हाथी और गेंडे की लड़ाई में कौन जीता?
गैंडे का शरीर देखकर कोई जानवर उससे पंगा लेने की हिम्मत नहीं करता। गैंडे के साथ-साथ हाथी भी भारी-भरकम शरीर वाले जानवरों में से एक है। हाथी को दूर से देखकर जंगल का राजा शेर भी भाग जाता है। अब सोचिये अगर ये दोनों जानवर आपस में टकरा जाएं तो क्या होगा? इस लड़ाई का परिणाम देखने के लिए चलिये आगे बढ़ते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी और गैंडे का आमना-सामना हो गया। दोनों में ताकत भी जबरदस्त। ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि जीत किसकी होगी। अगर बड़े जानवर आक्रामक हो जाएं तो उनकी शक्ति भी बढ़ जाती है। लेकिन यहां दोनों ही गुस्से में नजर आ रहे हैं।
#elephant Vs #rhinoceros
— RTV (@RTVnewsnetwork) June 10, 2023
A video going viral on social media shows a fight between an elephant and a rhinoceros. The location where the video has been shot is not known, but shows the raw power of two of the most dangerous species in the animal kingdom. pic.twitter.com/UhUMOKOKqo
वीडियो में दिख रहा है कि गैंडा गजराज के सामने गुस्से में खड़ा है। वो हाथी पर हमला करने की कोशिश भी करता है। गैंडा इलाके में अपना दबदबा दिखाने की भरपूर कोशिश में लगा रहता है। इसके बाद हाथी को भी गुस्सा आ जाता है और वो गैंडे की तरफ बढ़ता है। हाथी का गुस्सा देख गैंडे को समझ आ जाता है कि इससे आगे बढ़ना ठीक नहीं है। देखते ही देखते गैंडा वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है।
वर्चस्व की लड़ाई का ये दिलचस्प वीडियो आईएफएस अफसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है। वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा कि क्लैश ऑफ टाइटन्स। शुरुआत में हाथी और गैंडा दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। अपने सामने खुद से दोगुने बड़े हाथी को देखकर भी गैंडा पूरी कोशिश करता है कि वो लड़ाई जीते। पहले वो गुस्से में आगे बढ़ता भी है। लेकिन इसके बाद जब हाथी को गुस्सा आता है तो वो उसे दबोच लेता है। ऐसे में गैंडा पलटी खा जाता है और उसके लिए अपनी जान बचानी मुश्किल हो जाती है।
क्या आपने कभी सांप खाता हुआ हिरण देखा है? नहीं तो ये अजूबा भी यहां क्लिक करके देख लीजिये