Earthquake in Taiwan: ताइवान में 24 घंटे में तीसरी बार लगे भूकंप के झटके, लोगों को सता रहा सुनामी का डर
Taiwan Earthquake News In Hindi: शनिवार और रविवार का दिन ताइवान के लिए काफी टेंशन वाला रहा। यहां 24 घंटे में दो भूकंप के हैवी झटके महसूस किए गए है। जिससे ताइवन सरकार (Taiwan Government) और यहां के रहवासी टेंशन में है। आ रही खबरों के तहत रविवार की दोपहर ताइवन (Taiwan) में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए है। पैमाने रियेक्टर पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई, जबकि इससे पहले शनिवार को ताइवान में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था।
रात में आया था भूकंप
जानकारी के तहत शनिवार रात को ताइवान के पूर्वी तटीय इलाके में 6.6 मैग्नीट्यूड के साथ भूकंप आया था, राहत की बात ये रही कि इस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल की क्षति सामने नही आई है। रात तकरीबन साढ़े 9 बजे भूकंप टैटुंग के उत्तरी तटीय शहर से करीब 50 किमी दूर आया था. इसका केंद्र 10 किमी की गहराई पर था।
तनाव में हुए लोग
लगातार दो भूकंप के झटके से लोग टेंशन में हैं. उन्हें सुनामी (Tsunami) का भी डर सता रहा है, हालांकि ताइवान में तब तक सुनामी का अलर्ट जारी नहीं किया जाता जब तक कि भूकंप की तीव्रता 7.0 मैग्नीट्यूड न हो।
6 तीव्रता का भूकंप मचा सकता है तबाही
विशेषज्ञों का मानना है कि 6.0 तीव्रता के भूकंप भी काफी तबाही मचा सकते हैं, लेकिन यह भूकंप की जगह और गहराई पर निर्भर करता है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार इस तरह के भूकंप से ताइवान में नुकसानी का चांस कम है। ज्ञात हो कि जिस तरह से ताइवन की धरती है उससे यहां भूकंप के झटके अक्सर महसूस किए जाते हैं। बस भूकंप की तीव्रता पर नुकसानी संभव है।