Most Valuable Currency In The World: जानिए किस देश की करेंसी सबसे महंगी है?
Duniya Ki Sabse Mehngi Currency: इंटरनेशनल मार्केट में जितने भी ट्रेड होते हैं वो सभी अमेरिकी डॉलर में होते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि डॉलर सबसे महंगी मुद्रा यानी के करेंसी है. दुनिया के कई धनवान देशों की मुद्रा डॉलर से भी दोगुनी है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुनिया की सबसे महंगी करेंसी किन देशों में इस्तेमाल होती है
कुवैती दीनार की रुपए में वेल्यू (Kuwait dinar in rupees today)
कुवैत देश में चलने वाली करेंसी का नाम है कुवैती दीनार, जो दुनिया की सबसे वैल्युएबल करेंसी है. एक कुवैती दीनार की अगर रुपए से तुलना की जाए तो यह 249.60 रु होता है। यहां कच्चे तेल का भंडार है इस लिए कुवैत सबसे अमीर देश है।
बहरीन दीनार की रुपए में वेल्यू (Bahrain dinar in Indian rupees today)
यह दुसरे नंबर की सबसे महंगी मुद्रा है. इसे बहरीन देश में इस्तेमाल किया जाता है। यह देश दुनिया का 13 वां सबसे अमीर देश है। बहरीन दीनार की रुपए में वेल्यू 201.39 रुपए है
ओमानी रियाल की रुपए में वेल्यू (Oman riyal in Indian rupees)
ओमान देश की करेंसी रियाल कहलाती है. एक ओमानी रियाल की रुपए में वेल्यू 197.22 रुपए है
जॉर्डेनियन दीनार की रुपए में वैल्यू (Jordan dinar Indian rupees rate today)
जॉर्डन देश में भी दीनार का इस्तेमाल होता है, एक जॉर्डेनियन दीनार की रुपए में वेल्यू 107.19 रुपए है
पाउंड की रुपए में वेल्यू (Pound to Indian rupees rate today)
ब्रिटेन देश में पाउंड करेंसी का इस्तेमाल किया जाता है. एक पाउंड मतलब 99.66 रुपए होता है
केमन डॉलर की रुपए में वैल्यू (Cayman dollar to Indian rupees)
केमन नाम के इस द्वीप देश में डॉलर नाम की करेंसी चलती है. जिसे केमन डॉलर कहते हैं एक कमरीन डॉलर की कीमत 91.07 रुपए होती है
फ्रांक की रुपए में वेल्यू (Franc to Indian rupees)
स्विट्ज़रलैंड की मुद्रा का नाम फ्रांक है और यह दुनिया के सबसे धनवान देशों में से एक है। एक फ्रांक की वेल्यू 82.09 रुपए होती है
डॉलर की रुपए में वैल्यू (Dollar to Indian rupees)
US डॉलर ऐसी मुद्रा है जिसका दुनिया के सभी देश इस्तेमाल करते हैं. इंटरनेशनल ट्रेड के लिए डॉलर का इस्तेमाल होता है। वर्तमान में एक डॉलर की कीमत इंडियन रुपया में 76 रुपए के बारबार है
कैनेडियन डॉलर की रुपए में वैल्यू (Canadian dollar to Indian rupees)
कैनेडियन डॉलर का इस्तेमाल कैनाडा देश में होता है एक कैनेडियन डॉलर मतलब 60.69 रुपए होता है।