China Plane Crash: चीन में बड़ा हादसा, 133 लोगों से भरा बोईंग विमान पहाड़ियों में क्रैश हो गया, देखें वीडियो
China Plane Crash: सोमवार को चीन में एक बड़ा विमान हादसा हो गया, 133 यात्रियों को लेकर जा रहे विमान चाइना ईस्टर्न पैसेंजर जेट 'ग्वांगशी' की पहाड़ियों में क्रैश हो गया, विमान के क्रैश होने के वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं, पहाड़ी से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. तेज़ रफ़्तार यात्री विमान के पहाड़ से टकराने के बाद विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए और हर तरफ आग फ़ैल गई. इस घटना में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका है.
BREAKING: Reported footage of China's #MU5735 plane crash https://t.co/Lishlp3ejL pic.twitter.com/0UdTZdcYxe
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) March 21, 2022
पता चला है कि 133 यात्रियों को लेकर जा रहा बोइंग 737 विमान Mu 5735 दोपहर सवा एक बजे चीन के कुनमिंग एयरपोर्ट से टेकऑफ हुआ था, इस विमान को 3 बजे अपने गंतव्य गुआंगझोऊ एयरपोर्ट में लैंड करना था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही प्लेन बीच में पड़ने वाली 'ग्वांगशी की पहाड़ियों से टकरा गया और उन्ही में क्रैश हो गया.
कई लोग मारे गए
#China boeing 737 plane crash debris, rescuse team on ground. #chinaplanecrash pic.twitter.com/x9eSIhtoza
— The Voice Of Citizens (@tVoiceOfCitizen) March 21, 2022
अभी तक चीन और एयरलाइंस ने इस हादसे में मारे गए लोगों के बारे में और इस घटना के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है. फ़िलहाल चाइना ने अपनी सेना और रेस्क्यू दल को बचाव कार्य के लिए भेज दिया है. पहाड़ियों तक पहुंचना और वहां से लोगों को बचाना एक बहुत बड़ा टास्क है। 133 यात्रियों से भरे विमान का क्रैश हो जाना बहुतायत संख्या में लोगों की मौत की आशंका को बढ़ा देता है
फ़िलहाल ये बताना मुश्किल है कि इस घटना में कितने लोग मारे गए हैं. हो सकता है इस घटना के बाद एक्का-दुक्का लोग ही बच पाए हों, बचाव कार्य जारी है