Chicago Shooting: अमेरिका में युवक ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, 6 की मौत, 31 घायल, स्वतंत्रता दिवस परेड पर हुई वारदात
Firing at America's Chicago during Freedom Day Parade: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के जश्न पर अमेरिका के शिकागों में 4 जुलाई को एक तरफ फ्रीडम-डे परेड (Freedom Day Parade) हो रही थी तो दूसरी तरफ एक युवक ने वहां अंधाधुंध फायरिंग करके मौत का खूनी खेल कर डाला। गोलीबारी मामले में 22 साल के संदिग्ध रॉबर्ट ई क्रीमो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्रीमो एक रैपर है, वह हमला करने के बाद भागने की फिराक में था।
जानकारी के तहत अमेरिका की फ्रीडम-डे परेड सुबह 10 बजे शुरू हुई थी। तकरीबन 10 मिनट बाद ही गोली चलने की घटना के चलते परेड को रोक दिया गया तो वहीं परेड को देखने के लिए वहां पहुंचे सैकड़ों लोगों को अलर्ट करते हुए घटनास्थल से दूर रहने के लिए कहा गया।
The moment the crowd realized there had been mass shooting in Highland Park, Illinois, at their fourth of July parade. Unfortunately there's nothing more American than this tragedy. pic.twitter.com/beXt9uYP3F
— Read Wobblies and Zapatistas (@JoshuaPotash) July 4, 2022
Video just sent to me from Highland Park shooting. This scares the shit out of me. pic.twitter.com/E6eKP9spjh
— Michael Marino (@MichaelMarino37) July 4, 2022
एक छत से चलाई गई गोली
पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने एक स्टोर की छत से अंधाधुंध गोलियां चलाईं। पुलिस ने शिकागो हाईवे पर लंबी दूरी तक पीछाकर रॉबर्ट को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया राबर्ट खुद को म्यूजिशियन बता रहा है। राज्य के हाईलैंड पार्क में घटी इस घटना में 6 लोग मारे गए थे, जबकि 31 घायल हो गए थे।
कम उम्र का है युवक
पुलिस के मुताबिक हमलावर18 से 20 वर्ष का युवक है। जिस तरह से वह तड़ातड़ फायरिंग किया है। इससे माना जा रहा है कि उसके पास अत्याधुनिक गन थी। जिससे उसने फयरिंग की है। यह हमला केवल एक हैंडगन या शॉटगन से नहीं हो सकता। पिछले साल भी फ्रीडम डे पर फायरिंग की घटना हुई थी, उसमें 19 लोगो की जानें गई थीं।
अच्छी इनकम वाले रहते लोग
अमेरिका के जिस हाइलैंड पार्क में गोलीबारी की यह घटना घटी है, वहां लगभग 30,000 लोग रहते हैं और इनकी इनकम देश के बाकी लोगों की तुलना में तीन गुना ज्यादा है।
वीडियो गेम को माना जा रहा जिम्मेदार
अमेरिकी में आए दिन होने वाली गोलीबारी के पीछे एक्सपर्ट हिंसक वीडियो गेम को भी जिम्मेदार मानते हैं। कई रिसर्च में यह साबित भी हो चुका है। एक रिसर्च में दावा किया गया है कि जिन बच्चों ने गन वायलेंस वाले वीडियो गेम को देखा या खेला है, उनमें से 60 प्रतिशत बच्चे तुरंत गन चलाना चाहते है।
टेक्सास में स्कूली बच्चों पर हुई थी फायरिंग
एक महीने पहले अमेरिका के टेक्सास राज्य में हुई फायरिंग में 19 स्कूली बच्चों समेत 2 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 साल के युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस हमले में 13 बच्चों समेत स्कूल के स्टाफ और पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।