विश्व

Biggest Tree In The World: अमेज़न के जंगल में मिला दुनिया का सबसे बड़ा पेड़, ऊंचाई 25 मंज़िला इमारत जितनी

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
9 Oct 2022 3:00 PM IST
Updated: 2022-10-09 09:30:53
Biggest Tree In The World: अमेज़न के जंगल में मिला दुनिया का सबसे बड़ा पेड़, ऊंचाई 25 मंज़िला इमारत जितनी
x
World's largest tree found in Amazon forest: दुनिया का सबसे लंबा पेड़ अमेज़न के जंगल में मिला है

World's Largest Tree Height: अमेज़न के जंगलों में दुनिया का सबसे लंबा पेड़ मिला है. (World's largest tree found in Amazon forest) इस विशाल पेड़ की खोज पिछले 3 साल से चल रही थी. 19 टीमें इसकी तलाश में जुटी थीं और आखिरकार दुनिया का सबसे बड़ा पेड़ मिल ही गया.


Amazon Forest में मिला दुनिया का सबसे लंबा पेड़ किसी 25 मंजिला इमारत जितना बड़ा है. इसकी ऊंचाई 290 मीटर है और यह 32 फ़ीट चौड़ा है.

दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़

अमेज़न के जंगल में मिले दुनिया के सबसे बड़े पेड़ को जेलिम वर्मेल्हो (Jelim vermelho) प्रजाति का बताया गया है. इसकी खोज करने वाले वैज्ञानिकों ने इसे 12 से 25 सितम्बर के बीच शुरू किए गए अभियान से डिस्कवर किया गया है. वैज्ञानिकों को 250 किलोमीटर तक घने जंगल की खतरनाक नदी को पार कर, 20 किलोमीटर के पर्वतीय सफर को पैदल चलकर सफलता हाथ लगी है. इस पेड़ की उम्र 600 साल बताई गई है.

सेटेलाइट से पता चला था

अमेज़न में मिले दुनिया के सबसे ऊँचे पेड़ के बारे में सेटेलाइट इमेजेस से पता चला था. 2019 में इसे तस्वीरों में देखा गया था. उस वक़्त से ही वैज्ञानिकों ने 3D मैपिंग शुरू कर इसकी तलाश शुरू कर दी थी. दुनिया के सबसे ऊंचे पेड़ की तालश में वैज्ञानिकों की टीम कई दिनों तक जंगलों में भटकती रही इस दौरान कई लोग बीमार भी हुए.

अमेज़न में तो दुनिया का सबसे बड़ा पेड़ मिला है, लेकिन एक ऐसा पेड़ भी है जो दुनिया का सबसे पुराना पेड़ है. जिसकी उम्र हज़ारों साल है. और वह अपनी प्रजाति का एकलौता पेड़ बचा हुआ है. दुनिया के सबसे उम्रदराज पेड़ के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

Next Story