विश्व

व्लादिमीर पुतिन को लेकर बाबा वेंगा ने जो भविष्यवाणी की है वह दुनिया के लिए बड़ी टेंशन की बात है

व्लादिमीर पुतिन को लेकर बाबा वेंगा ने जो भविष्यवाणी की है वह दुनिया के लिए बड़ी टेंशन की बात है
x
Baba Vanga Prediction On Putin: बाबा वेंगा बहुत बड़े भविष्यवक्ता थे जिनकी लिखी हुई हर बात सच साबित हुई है

Baba Vanga Prediction On Putin: दुनिया के मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने जो बातें लिखीं है जो अबतक के इतिहास में सच साबित हुई हैं, उन्होंने कई सालों पहले ही कई भविष्यवाणी कर दी थीं जो सब सच साबित हुई, बाबा वेंगा ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की भविष्यवाणी भी की थी और उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर भी ऐसी भविष्यवाणी की है जो अगर सच साबित हो गई तो यह पूरी दुनिया के लिए बड़ी टेंशन लेने वाली बात हो जाएगी

बाबा वेंगा ने पुतिन को लेकर क्या भविष्यवाणी की है

यूक्रेन में हमला करने और दुसरे देशों को धमकाने के बाद पुतिन से यह तो साबित कर दिया है कि वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता है, जिसके आगे अमेरिका और ब्रिटेन के नेता भी यूक्रेन से किए वादे से मुकर गए. व्लादिमीर ऐसी शक्शियत है जो किसी से डरता ही नहीं है. बात-बात में परमाणु बम छोड़ने की धमकी देता है और वह ऐसा कर भी सकता है।

यूक्रेन से चल रहे युद्ध के बाद बाबा वेंगा की कही भविष्यवाणियों की चर्चा होने लगी है, आखिर बाबा वेंगा ने रूस और रूसी राष्ट्रपति को लेकर ऐसी क्या भविष्यवाणी की है जो सच ना हो तो ही अच्छा है।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार यूक्रेन से युद्द ख़त्म होने के बाद रूस पूरी दुनिया में राज करेगा, और पुतिन इस दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान बन जाएंगे। बाबा वेंगा ने कहा था " सब कुछ पिघल जाएगा, जैसे बर्फ, सिर्फ एक चीज़ को कोई छू भी नहीं पाएगा- व्लादिमीर की शान, रूस की शान, कोई रूस को रोक नहीं पाएगा, रूस अपने रास्ते से सबको हटा देगा।

बर्फ जैसे पिघलने से क्या तातपर्य है

रूस ने यूक्रेन में फादर ऑफ़ ऑल बॉम्ब छोड़ने की धमकी दी है, यह बॉम्ब इतना ताकतवर है कि इसके फटने पर 44 टन टीएनटी फटने जैसा विस्फोट होता है, इसे ले जाना बहुत आसान है, यह बम इतना शक्तिशाली होता है कि अपने टारगेट में आने वाली कई किलोमीटर तक कि हर चीज़ को भाप में तब्दील कर देता है, बाबा वेंगा ने भी कहा है कि सबकुछ बर्फ की तरह पिघल जाएगा। कहीं उनका अर्थ फादर ऑफ़ ऑल बॉम्ब तो नहीं था?

कौन है बाबा वेंगा, इन्होने क्या-क्या किया सब जानिए इधर

Next Story