
Argentina: अर्जेंटीना के उपराष्ट्रपति के चेहरे पर बन्दूक रखकर दबाया ट्रिगर, फंसने से बची जान

Argentina Vice President Attack News In Hindi: अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति (Argentina Vice President) क्रिस्टीना फर्नांडीज डी क्रिचनर (Cristina Fernández de Kirchner) पर स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार को उनपर जानलेवा हमले की कोशिश की गई, उनके चेहरे पर गोली मारने का प्रयास किया गया है। लेकिन गनीमत थी कि मौके पर ट्रिगर फंसने से उनकी जान बच गई और एक बड़ा हादसा होने से बचा. घटना के बाद क्रिस्टीना के गार्ड्स ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना की अर्जेंटीना के सभी बड़े नेताओं ने ट्विटर में अपने बयान देते हुए हमले के प्रयास की निंदा की है।
कैसे आया आरोपी पास में
बात करते हैं इन सब के शुरुआत की तो क्रिस्टीना फर्नांडीज 2007 से 2015 तक अर्जेंटीना की प्रेसिडेंट रह चुकी हैं. और इस दौरान उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. जिसके मामले की सुनवाई अभी चल रही है। जिस कारण से उनके समर्थक उनके घर के बाहर एकत्रित हुए थे जो उनपर लगे आरोपों का विरोध कर रहे थे। गुरुवार की रात अपने घर के बाहर वे अपने समर्थकों से मिल रहीं थी.
Argentina Vice President Attack Video:
Assasination attempt on Argentina's vicepresident Cristina Kirchner, gun fails to fire. Assailant, 35-year-old Brazilian, has been arrested.pic.twitter.com/0UWlNL6DBI
— Uki Goñi (@ukigoni) September 2, 2022
ट्रिगर फंसने से बची जान
समर्थकों से मिलने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके चेहरे पर बन्दूक की नोंक लगाकर ट्रिगर को दबा दिया लेकिन ट्रिगर के फंसने से गोली नहीं चल पाई और अर्जेंटीना की वाइस प्रेसिडेंट (Argentina Vice President) की जान बच गई. प्रेजिडेंट की के द्वारा दी गई जानकारी में आरोपी का नाम फर्नांडो आंद्रे सबाग मोंटिएल है। तथा उसकी बन्दूक में पांच गोलियां थी.
बंदूक देख मची भगदड़
घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही संदिग्ध क्रिस्टीना के सामने आया उनके सिक्योरिटी गार्ड हरकत में आ गए। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया।