चेहरा दिखाने पर 22 वर्षीय Masha Amini की हत्या, ईरान की महिलाओं ने हिजाब फेंककर किया विरोध, पुलिस ने गोलियां चला दीं
Masha Amini Death Case: ईरान में पुलिस ने 22 साल की लड़की महसा अमीनी (Mahsa Amini) को सिर्फ इस लिए मार डाला क्योंकी उसने हिजाब पहनने से इंकार कर दिया था, 17 सितम्बर को महसा अमीनी का जब अंतिम संस्कार हुआ तो इसमें शामिल हुई महिलाओं ने हिजाब फेंककर विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी महिलाओं पर गोलियां चाला दीं. बता दें कि Mahsa Amini अपने परिवार के साथ ईरान की राजधानी तेहरान घूमने के लिए आई थी तभी 'गश्त ए इरशाद' नामक मोरैलिटी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उस लड़की ने इस्लाम के कानून के तहत कपड़े नहीं पहने थे.
सोशल मिडिया में Mahsa Amini का अरेस्ट होते हुए वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमे 'गश्त ए इरशाद' जबरजस्ती उठाकर अपनी वैन में बैठा रहे हैं और उसे मार रहे हैं. 'गश्त ए इरशाद' के ऊपर लड़की के साथ मारपीट करने के आरोप लगे लेकिन पुलिस का कहना है कि महसा अमीनी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई
ईरान की महिलाओं ने हिजाब उतार कर फेंका
ईरान में सन 1979 से महिलाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य किया गया है, जो महिला इस नियम का पालन नहीं करती या पालन करने से मना भी करती है तो उसे उसका पति, घर का कोई भी मर्द या फिर सरकार और पुलिस बहुत पीटती है. भरे समाज में उसे सबके सामने पीटा जाता है.
Women of Iran-Saghez removed their headscarves in protest against the murder of Mahsa Amini 22 Yr old woman by hijab police and chanting:
— Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) September 17, 2022
death to dictator!
Removing hijab is a punishable crime in Iran. We call on women and men around the world to show solidarity. #مهسا_امینی pic.twitter.com/ActEYqOr1Q
लेकिन अब ईरान की महिलाओं ने इस्लाम की कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है। Mahsa Amini की मौत ने ईरानी महिलाओं को सड़क में उतर कर अपना हक़ मांगने के लिए विवश कर दिया। जब Mahsa Amini का अंतिम संस्कार हुआ तो हज़ारों की तादात में मुस्लिम महिलाऐं शामिल हुईं और अपने-अपने हिजाब उतारकर फेंक दिए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय गवर्नर के ऑफिस तक मार्च भी किया. एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें सुरक्षाबल प्रदर्शनकारियों पर गोली चला रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान कई लोग घायल भी हुए.