मालदीव के माले शहर में आग लगने से 9 भारतीयों समेत 10 लोगों की मौत
मालदीव में 9 भारतीयों की मौत: मालदीव देश के माले शहर में एक इमारत में आग लगने से 9 भारतीय समेत 10 लोगों की मौत हो गई है. घटना बुधवार देर रात की है, रात भर इमारत जलती रही और गुरुवार सुबह आग में काबू पाया गया. पुलिस को बुधवार रात 12:30 ही घटना की जानकारी मालूम हो गई थी, मौके पर तुरंत दमकल पहुंच गया लेकिन तबतक आग इतनी भड़क चुकी थी कि उसे बुझाने में सुबह हो गई.
मालदीव में आग से 9 भारतीयों की मौत
माले शहर के जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां कई लोग मौजूद थे. इस हादसे में कुल 10 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है जिसमे 9 भारतीय मूल के थे और एक बांग्लादेशी नागरिक था. पता चला है कि आग बिल्डिंग के गराज से उठी जो बढ़ती गई और पूरी इमारत को खाख कर दिया।
पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल में माइग्रेंट कर्मचारी काम कर रहे थे. ये बांग्लादेश, भारत और श्रीलंकाई नागरिक थे. पता चला है कि इसी बिल्डिंग में दो महीने पहले भी आग लगी थी और उससे पहले भी एक बार ऐसी ही घटना हुई थी. मालदीव नेशनल डिफेंस फ़ोर्स ने 28 लोगों की जान बचा ली मगर 9 लोग अभी भी लापता हैं. ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
रेस्क्यू टीम ने बताय कि हमें पहले फ्लोर में 7 शव मिले, 2 जिन्दा थे जिन्हे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया मगर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद एक लाश और मिली। अबतक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 9 लोगों का कोई पता नहीं चल पाया है.
Maldiv Fire Video
No news in Indian Media 🙄
— Bhavika Kapoor (@bhavi_kap) November 10, 2022
🚫Nine Indians perish in Maldives fire
At least 10 people - nine of them Indian - were killed and several others injured after a fire broke out in the cramped homes of foreign workers in the Maldivian capital of Male on Thursday. pic.twitter.com/WLxXzrvEHm