10 Most Powerful Military in the World: जानिए कौन है सबसे शक्तिशाली मिलिट्री वाला देश और किस पायदान पर है भारत-पाकिस्तान?
10 Most Powerful Military in the World: अक्सर आपने अमेरिका और रूस को सबसे शक्तिशाली बताने का दावा करते हुए सुना और पढ़ा होगा. हाल ही में यूक्रेन और रूस (Russia Ukraine War) के बीच चल रहे युद्ध में कोई भी देश रूस से सीधा पंगा लेते हुए नजर नहीं आ रहा है. जबकि रूस की मिलिट्री दुनिया की सबसे शक्तिशाली मिलिट्री नहीं है. आज हम आपको दुनिया की टॉप 10 सबसे शक्तिशाली मिलिट्री वाले देशों के नाम बताने जा रहें हैं. इस लिस्ट में भारत पाकिस्तान समेत कई देश शामिल हैं.
ग्लोबल फायरपावर के अनुसार दुनिया भर में सबसे शक्तिशाली मिलिट्री वाले देशों में सबसे शक्तिशाली मिलिट्री अमेरिका की है. कई फैक्टर पर खरे उतरने के बाद अमेरिका को पहला स्थान मिला है. अमेरिका ने अपने डिफेन्स के लिए सात सौ बिलियन डॉलर यानी 5,25,38,78,00,00,000.01 रुपये का बजट रखा था. यूएस मिलिट्री का पावर इंडेक्स 0.0453 है.
इसके बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मिलिट्री शक्ति रूस के पास है. रूस का पावर इंडेक्स 0.0501 है और इस देश की मिलिट्री में करीब 9 लाख एक्टिव सैनिक हैं. रूस की सैन्य शक्ति बेहद पावरफुल है. हांलाकि अमेरिका और रूस दोनों ही दुनियाभर में खुद को सबसे शक्तिशाली देश बताते हैं. आइये जानते हैं ग्लोबल फायरपावर की इस लिस्ट में चीन, भारत, पाकिस्तान और जापान जैसे देश किस पायदान पर आते हैं.
List of Top 10 Most Powerful Military in the World 2022
- अमेरिकन मिलिट्री (US Military) - पावर इंडेक्स 0.0453
- रूस (Russian Military) - पावर इंडेक्स 0.0501
- चीन (China Military) - पावर इंडेक्स 0.0511
- भारत (Indian Military) - पावर इंडेक्स 0.0979
- जापान (Japan Military) - पावर इंडेक्स 0.1195
- साउथ कोरिया (South Korea Military) - पावर इंडेक्स 0.1261
- फ्रांस (France Military) - पावर इंडेक्स 0.1283
- नार्थ कोरिया (North Korea Military) - नॉर्थ कोरिया को लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि देश का तानाशाह मिलिट्री की जानकारी दुनिया से छिपाकर रखता है
- पाकिस्तान (Pakistan Military) - पावर इंडेक्स 0.1572
- ब्राजील (Brazil Military) - पावर इंडेक्स 0.1695
वहीं 140 देशों की मिलिट्री शक्ति लिस्ट में यूक्रेन 22वे पायदान पर है. ग्लोबल फायर पावर के अनुसार यूक्रेन का पावर इंडेक्स 0.3266 है.