Zomato के कस्टमर्स अब नहीं ले पाएंगे 'Pro' सब्सक्रिप्शन, जानें

Zomato ने कस्टमर्स के लिए Zomato Pro के नए सब्सक्रिप्शन और पुराने सब्सक्रिप्शन के रिन्यूल पर रोक लगा दिया है.
पुराने कस्टमर्स इस सब्सक्रिप्शन को रिन्यू भी नहीं करा सकते हैं.
कंपनी का कहना है कि जिन लोगों ने पहले से ही यह प्लान ले रखा है, उन्हें सर्विस का लाभ उनका सब्सक्रिप्शन पूरा होने की अवधि तक चलता रहेगा.
ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर ने 2020 में ज़ोमैटो प्रो और 2021 में ज़ोमैटो प्रो प्लस लॉन्च किया था.
Zomato ने इसके पहले अपने सब्सक्रिप्शन प्लान गोल्ड का नाम बदलकर जोमैटो प्रो कर दिया था.
Zomato Pro और प्रो प्लस Zomato pro plus को उसके कस्टमर्स और मर्चेंट्स ने बहुत पसंद किया है.
तब तक ज़ोमैटो प्रो और ज़ोमैटो प्रो प्लस में नए सदस्यों और मर्चेंट पार्टनर्स को शामिल नहीं किया जाएगा.
Zomato ने इसके पहले अपने सब्सक्रिप्शन प्लान गोल्ड का नाम बदलकर जोमैटो प्रो कर दिया था.
जोमैटो के प्रतिद्वंदी स्विगी भी अपने कस्टमर्स के लिए एक लॉयल्टी प्रोग्राम स्विगी वन को पेश करती है.
Author : Akash dubey
Explore