SBI Zero Balance सेविंग अकाउंट के फायदे जानते हैं आप

बैंक में जब आप सेविंग अकाउंट ओपन कराते हैं तो आपको तय समय के दौरान मिनिमम बैलेंस बनाए रखना होता है.
आप बैंकों में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी ओपन करा सकते हैं, इसके कुछ फायदे हैं तो कुछ लिमिट्स भी हैं.
बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, वैलिड केवाईसी पूरा कर कोई भी जीरो बैलेंस अकाउंट बैंक के किसी भी ब्रांच में ओपन करा सकता है.
एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट में सबसे पहले आपको मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की जरूरत नहीं पड़ती है.
इस अकाउंटहोल्डर को बेसिक रुपे एटीएम-कम-डेबिट कार्ड जारी किया जाता है.
एटीएम-कम-डेबिट कार्ड पर कोई एनुअल चार्ज भी नहीं लिया जाता है.
SBI Zero Balance अकाउंटहोल्डर को चेक बुक इश्यू नहीं किया जाता है.
SBI Zero Balance savings account के तहत NEFT/RTGS जैसे इलेक्ट्रॉनिक चैनल से पैसे की प्राप्ति या ट्रांसफर पर कोई चार्ज नहीं देना होता है.
अगर आपके पास पहले से सेविंग अकाउंट है और आपने जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी खोला है तो पहले वाले अकाउंट को 30 दिनों के अन्दर क्लोज कराना होगा.
Explore