बिना डेबिट कार्ड के भी बदल सकते हैं अपना UPI PIN, जानें प्रोसेस

इसका ऑपरेशन देखने वाली NPCI ने पिछले महीनों में इसके इस्तेमाल में लगातार तेजी दर्ज की है.
इन पर पेमेंट करने के लिए यूजर्स को चार या छह डिजिट के यूपीआई पिन की जरूरत पड़ती है
ऐप को बैंक अकाउंट से लिंक करते वक्त आपको यह पिन सेट करना होता है. यह आपके एटीएम पिन की तरह ही सेंसेटिव कोड होता है. ऐसे में इसे सेफ रखना चाहिए.
अगर आपके पिन की सिक्योरिटी कॉम्प्रोमाइज हुई है, तो आपको इसे तुरंत चेंज कर लेना चाहिए. आप Google Pay, BHIM पर अपना यूपीआई पिन अपडेट कर सकते हैं.
अपने स्मार्टफोन पर Paytm ऐप खोलें और लेफ्ट साइड कॉर्नर में बने अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें.
यहां आपको 'UPI & Payment Setting' का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
यहां आपका ऐप जिस अकाउंट से लिंक है, उसकी डीटेल्स दिखेंगी, जिसके नीचे थोड़े छोटे फॉन्ट में Remove Account, Change PIN, और Check Balance का ऑप्शन दिखेगा. इसमें Change PIN पर क्लिक करें.
अब आपसे आपके डेबिट कार्ड के नंबर के लास्ट छह डिजिट और एक्सपायरी/वैलिडिटी डेट डालने को कहा जाएगा. लेकिन आपको यहां कुछ नहीं करना है.
आप नीचे दिख रहे 'I remember my old UPI PIN' पर क्लिक करें. अब अपना नया PIN डालें और कन्फर्म करें.
बिना डेबिट कार्ड के आपका यूपीआई पिन चेंज हो जाएगा.
Author : Akash dubey