दुनिया को अब पता चला इस खतरनाक हथियार की ताकत

स्टिंगर मिसाइल कंधे पर रखकर चलाने वाली अमेरिकन मिसाइल होती है.
स्टिंगर का वजन लांच ट्यूब के साथ 15kg होता है।
5 फ़ीट लम्बी व 4 इंच चौड़ी होती है।
इसके द्वारा किसी भी प्रकार लड़ाकू जेट, हेलीकाप्टर व टैंक को तबाह किया जा सकता है।
यह 5km दूर तक मार कर सकती है। .
रात के अँधेरे में भी सटीक निशाना लगाया जा सकता है.
युद्धपोतों व फाइटर जेट के लिए यह बड़ी समस्या होती है.
RMP वर्जन सबसे खतरनाक मैंनपैड वीपन है।
अफगानिस्तान ने स्टिंगर मिसाइल के दम पर रूस को हराया था।
स्टिंगर मिसाइल के दम पर यूक्रेन ने रूस की बड़ी सेना को काफी नुकसान पहुंचाया है।
कारगिल युद्ध के दौरान स्टिंगर मिसाइल लिए भारतीय सैनिक।
Explore