जब आमिर खान ने जूही चावला से की थी ये हरकत, इसके बाद कभी नहीं किया साथ काम

जूही चावला और आमिर खान ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मे दी है.
आज हम आपको 23 साल पहले आई फिल्म 'इश्‍क' के बारे में किस्सा सुनाने जा रहे है.
इस फिल्म में आमिर खान ने कुछ ऐसा कर दिया था जिसके बाद जूही ने उनके साथ फिर कभी काम नहीं किया।
इस फिल्म के बाद लम्बे समय तक दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की थी.
फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने जूही चावला के साथ एक भद्दा मजाक किया था.
आमिर ने जूही से कहा की उन्हें ज्‍योतिष विद्या आती है जिसके बाद वह जूही चावला का हाथ देखने लगे।
जूही ने जैसे ही हाँथ बढ़ाया आमिर उनके हाँथ में थूक दिए.
आमिर खान की इस हरकत से जूही चावला बेहद नाराज हो गई थी।
इसके बाद जूही ने आमिर से बात नहीं की और फिर कोई फिल्म में काम भी नहीं किया. आमिर का ये भद्दा मजाक आमिर पर ही भारी पड़ा.
Explore