SBI के शेयर छुआ सर्वोच्च स्तर क्या है! तेजी का कारण, जानें
एसबीआई के शेयर सुबह 10 बजे के आसपास 579.60 के स्तर पर पहुंचे जो इस इसका अब तक रिकॉर्ड हाई है.
बैंक के शेयर 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 578 रुपये के करीब ट्रेड कर रहे हैं.
इसके शेयरों ने पिछले 1 महीने में 5 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी की संभावना, कर्ज की बढ़ती मांग और कॉर्पोरेट डिमांड बढ़ने का लाभ बेशक एसबीआई को मिलेगा.
पिछले 8 कारोबारी सत्रों में एसबीआई के शेयरों में करीब 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
एसबीआई की असेट क्वालिटी पैरामीटर्स में पिछले 3 साल में लगातार सुधार हुआ है.
बैंक द्वारा आतंरिक तौर पर कैपिटल जेनरेशन, पर्याप्त पूंजीकरण स्तर और असेट क्वालिटी में किसी भी तरह के झटके से बचने के लिए प्लान से बैंक को समर्थन मिला है.
रेटिंग एजेंसी फिच का मानना है कि बैंक का रिटेल बिजनेस इसकी वृद्धि की अगुआई करेगा.