Amazon, Flipkart एक्सचेंज ऑफर में लिए आपके पुराने फ़ोन्स का क्या करती हैं

अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों में एक्सचेंज ऑफर चलते रहते रहते हैं
आपने खासकर मोबाइल फ़ोन्स व लैपटॉप जैसी इलेक्ट्रॉनिक असेसरीज में देखा होगा
और उन असेसरीज के बदले में डिस्काउंट मिल जाता है
लेकिन ये कंपनियां आपके पुराने स्मार्ट फ़ोन्स के साथ करती क्या हैं
क्या बिना किसी फायदे के ये कंपनियां ऐसा ऑफर कैसे चला सकती हैं
दरअसल ई कामर्स कंपनियां आपके पुराने फ़ोन के पार्ट्स को बदलकर,
उसकी मरम्मत करके दोबारा सेल में बेच देती हैं तथा
ये फ़ोन असल प्राइस से कम होते हैं और ये फ़ोन रिफर्बिस फ़ोन्स कहलाते हैं
और जब वह निर्माता कंपनी मोबाइल को रिपेयर कर के
और उसकी टेस्टिंग कर के दोबारा सेल के लिए कंपनी को भेज देती हैं
Explore