इस पेड़ का बीज रातोंरात बना देगा आपको मालामाल, ऐसे करें इस्तेमाल

पेड़-पौधों में मौजूद औषधीय गुणों के कारण ये हमारे दैनिक जीवन में काम आते हैं.
आमतौर नागकेसर का इस्तेमाल पूजा में किया जाता है, लेकिन आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है.
अगर आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो इसके लिए पांच सिक्के और नागकेसर लें. इसके बाद किसी शुभ मुहूर्त में इसकी पूजा करें.
पूजा करने के बाद इसे एक लाल कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी, दुकान के गल्ले या धन वाले स्थान पर रख दें. ऐसा करने से धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.
एक पीले कपड़े में नागकेसर, तांबा, हल्दी का कुछ टुकड़ा, सिक्का, सुपाड़ी और चावल डालकर लपेट लें. पोटलीनुमा बनाकर इसे आलमारी में रख लें. धीरे-धीरे धन की कमी दूर होगी.
किसी प्रकार के झगड़े और क्लेश दूर करने के लिए भी नागकेसर सहायक है. कहा जाता है कि इसके बीज को घर में रखने से घर में झगड़ा और क्लेश की संभावना नहीं रहती है.
इसके अलावा बीमार व्यक्ति के लिए भी नागकेसर फायदेमंद है. बीमार व्यक्ति के माथे पर नागकेसर को पीसकर लगा देने से वह जल्द स्वस्थ हो जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. rewariyasat.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Explore