जीत के दो दिन बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। लाड़ली बहनों के खाते में उनकी राशि 10 दिसंबर को आ जाएगी।
लाडली बहन की राशि अब आपके खाते में फिर डाली जाएगी। शिवराज सिंह चौहान ने यह भरोसा दिया है कि इसे बढ़ाकर हम 3000 रुपए तक ले जाएंगे। यह संकल्प पूरा करेंगे।
अक्टूबर से यह राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगली बार हम इस राशि को 1500 रुपए करेंगे।
नई सरकार में बची हुई लाडली बहनों का रजिस्ट्रेशन होगा। अभी पूरे प्रदेश में लाडली बहना योजना की 1.32 करोड़ लाभार्थी हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान यह मानते हैं कि लाड़ली बहना योजना की वजह से ही प्रदेश में वापस सरकार आई है।
उन्होंने प्रदेश में वोटिंग के बाद भी कहा था कि लाडली बहनों ने सारे कांटे निकाल दिए हैं। इसके साथ ही उनकी जीत के बाद हजारों की संख्या में लाडली बहनें उन्हें बधाई देने पहुंची थीं।