नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है मध्य प्रदेश का 'अमरकंटक'

भारत की प्रमुख सात नदियों में से अनुपम नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक है.
यह मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील में है.
अमरकंटक को भारत के पवित्र स्थलों में गिना जाता है.
1065 मीटर की ऊंचाई पर विंध्य और सतपुड़ा पर्वतमालाओं के बीच स्थित हरा-भरा अमरकंटक प्रसिद्ध तीर्थ और पर्यटन स्थल है.
नर्मदा और सोन नदियों का यह उद्गम आदिकाल से ऋषि-मुनियों की तपोभूमि रहा है.
नर्मदा का उद्गम यहां एक कुंड से और सोनभद्रा के पर्वत शिखर से है.
यहां का वातावरण इतना सुरम्य है कि यहां महज तीर्थयात्रियों का ही नहीं बल्कि प्रकृति प्रेमियों का भी तांता लगा रहता है.
Explore