Post Office RD पर अब मिलेगा ज्‍यादा ब्‍याज, जानें कितना मिलेगा मुनाफा

1 जुलाई से सरकार ने पोस्‍ट ऑफिस की आरडी पर ब्‍याज भी बढ़ाया है.
अब इस स्‍कीम पर 6.5 के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा, जो अब तक 6.2 के हिसाब से मिल रहा था.
पोस्‍ट ऑफिस में आरडी की स्‍कीम 5 साल के लिए शुरू की जाती है.
आप इसमें 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं.
अगर आप हर महीने 2000 रुपए की आरडी शुरू करते हैं, तो एक साल में आप कुल 24000 रुपए का निवेश करेंगे. 5 साल में कुल 1,20,000 रुपए निवेश होंगे.
इस पर 6.5 के हिसाब से अगर ब्‍याज की गणना की जाए तो 5 साल में आपको 21,983 रुपए ब्‍याज के मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी पर 1,41,983 रुपए मिलेंगे.
Author : Akash dubey
Explore