Google पर कभी भी न सर्च करें ये चीजें, हो सकती है 'जेल'...

Google पर आपको कुछ चीजें भूल कर भी सर्च नहीं करनी चाहिए. इससे आपको लेने के देने पड़ सकते हैं.
यहां पर आपको ऐसे ही कुछ टर्म्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप गूगल पर सर्च ना करें.
इसकी वजह से आपको जेल भी हो सकती है.
इन 4 चीज़ों को कभी भी गूगल में सर्च न करें...
घर पर बम बनाने का तरीका
बम बनाने का तरीका कभी भी गूगल पर सर्च ना करें. इससे आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं.
Child Porn
भारत में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिए काफी सख्त कानून है. इस वजह से इस टर्म को भूल कर भी गूगल पर सर्च ना करें. इससे आपको जेल जाने की भी नौबत आ सकती है. गूगल पर ऐसा सर्च करना क्राइम की कैटेगरी में आता है.
Bank Customer Care No
Google Search के जरिए बैंक कस्टमर केयर नंबर को कभी भी ना खोजें. इससे लेने के देने पड़ सकते हैं. कई बार फ्रॉडस्टर्स फेक बैंक नंबर को लिस्ट करके उसे गूगल पर सर्च रिजल्ट में रैंक करवाकर दिखा देते हैं. इस नंबर पर जब यूजर्स कॉल करते हैं तो उनकी डिटेल्स हासिल करके फ्रॉड करने की कोशिश की जाती है.
ऐप्स और सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए गूगल पर सर्च
कभी भी गूगल पर सर्च करके किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ऐप या सॉफ्टवेयर अपने डिवाइस पर डाउनलोड नहीं करें. इसके जरिए मैलेवयेर को आपके डिवाइस में इंस्टॉल किया जा सकता है. इस वजह से ऐप्स को हमेशा ऑफिशियल स्टोर से ही डाउनलोड करें