Google Search के जरिए बैंक कस्टमर केयर नंबर को कभी भी ना खोजें. इससे लेने के देने पड़ सकते हैं. कई बार फ्रॉडस्टर्स फेक बैंक नंबर को लिस्ट करके उसे गूगल पर सर्च रिजल्ट में रैंक करवाकर दिखा देते हैं. इस नंबर पर जब यूजर्स कॉल करते हैं तो उनकी डिटेल्स हासिल करके फ्रॉड करने की कोशिश की जाती है.