रीवा के सेमरिया स्थित चचाई जलप्रपात भारत का 25वाँ और मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे ऊँचा जलप्रपात है और बीहर नदी पर स्थित है. इस जलप्रपात की ऊंचाई 430 फिट है. यह रीवा से 40 किलोमीटर दूर है. जो बेहद मनमोहक है. यह मध्यप्रदेश के मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक है, जहाँ हजारों के संख्या में टूरिस्ट आते हैं.