LIC : पॉलिसी करनी है सरेंडर, तो जानिए क्या है नियम

LIC : पॉलिसी करनी है सरेंडर, तो जानिए क्या है नियम

LIC : पॉलिसी करनी है सरेंडर, तो जानिए क्या है नियम
एलआईसी पॉलिसी खरीदना जितना आसान है, उसे सरेंडर करने की प्रोसेस उतनी ही सरल है।
LIC : पॉलिसी करनी है सरेंडर, तो जानिए क्या है नियम
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के मामले में, यदि आप अपने प्रीमियम भुगतान को होल्ड पर रखते हैं, तो आपकी पॉलिसी लैप्स हो जाएगी।
LIC : पॉलिसी करनी है सरेंडर, तो जानिए क्या है नियम
मनी बैक योजना जैसी जीवन बीमा पॉलिसी को यदि आप शुरुआती समय में ही बंद करना चाहते हैं, तो बीमा कंपनी प्राइमरी मैच्योरिटी सम अमाउंट को काफी कम कर देती है।
यह पैसे का वो हिस्सा है जो पॉलिसीधारक को तब दिया जाता है जब वह एलआईसी पॉलिसी को सरेंडर करना चाहे।
गारंटीड सरेंडर वैल्यू अब तक आपके द्वारा भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 30% होगा।
यदि आपने तीन साल से अधिक लेकिन चार साल से कम समय के लिए अपनी एलआईसी पॉलिसी के लिए प्रीमियम का भुगतान किया है, तो आपको मैच्योरिटी राशि का 80 फीसदी स्पेशल सरेंडर वैल्यू के तौर पर मिल जाएगा।
अगर आपने अपने प्रीमियम का भुगतान चार साल से अधिक लेकिन पांच साल से कम समय के लिए किया है, तो आपको स्पेशल सरेंडर वैल्यू के तौर पर कुल मैच्योरिटी बीमा राशि का 90 फीसदी प्राप्त होगा।
Author : Akash dubey