रीवा की नई कलेक्टर IAS प्रतिभा पाल के बारे में जानें

रीवा की नई कलेक्टर 'IAS प्रतिभा पाल' के बारे में जानें

रीवा की नई कलेक्टर IAS प्रतिभा पाल के बारे में जानें
IAS प्रतिभा पाल ने कलेक्टर रीवा का पदभार ग्रहण कर लिया है।
रीवा की नई कलेक्टर IAS प्रतिभा पाल के बारे में जानें
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर स्थानांतरित कलेक्टर मनोज पुष्प से कलेक्टर का प्रभार लिया।
रीवा की नई कलेक्टर IAS प्रतिभा पाल के बारे में जानें
नवागत कलेक्टर पाल भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष 2012 की अधिकारी हैं।
रीवा कलेक्टर में पद स्थापना होने से पूर्व वह आयुक्त नगर पालिक निगम इंदौर के पद पर कार्यरत थीं।
पदभार संभालने के उपरांत अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं की उद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
तेजतर्रार IAS अधिकारी हैं 'प्रतिभा'
प्रतिभा पाल (IAS Pratibha Pal) 2012 बैच की तेजतर्रार आईएएस अधिकारी हैं।
प्रतिभा पाल अपने काम करने की शैली के चलते हमेशा सुर्ख़ियों में रहीं हैं।
इंदौर को स्वच्छ बनाने के लिए वह 18 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के साथ दिन-रात लगी रहीं हैं।
इनके स्वच्छता मॉडल को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने भी तारीफ की थी
Explore