कर्नाटक बैंक ने स्‍वतंत्रता दिवस पर उतारी खास एफडी, कितना मिलेगा ब्‍याज?

निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक लिमिटेड (KBL) ने स्‍तंत्रता दिवस के मौके पर अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है.
बैंक ने आजादी का अमृत महोत्‍सव मनाए जाने के क्रम में 75वें स्‍वतंत्रता दिवस पर यह तोहफा पेश किया है.
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इस योजना का नाम KBL अमृत समृद्धि रखा है.
बैंक 75 सप्‍ताह की अवधि वाली एफडी पर 6.10 फीसदी की ब्‍याज दर की पेशकर कर रहा है.
बैंक ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर यह खास योजना उतारी हैऔर यह एफडी 525 दिन या 75 सप्‍ताह में मेच्‍योर हो जाएगी.
KBL अमृत समृद्धि जैसे नए उत्‍पाद के साथ बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ज्‍यादा ब्‍याज दर वाली एफडी पेश की है.
बैंक अभी 2 करोड़ से कम की एफडी पर 5.5 फीसदी की ब्‍याज दर दे रहा है.
दो साल पांच साल वाली एफडी पर 5.65 फीसदी, 5 से 10 साल एफडी पर 5.70 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है.
वरिष्‍ठ नागरिकों को बैंक एक से दो साल की अवधि वाली 2 करोड़ से कम की एफडी पर 5.90 फीसदी का ब्‍याज दे रहा है.
बैंक ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि 5 करोड़ तक की एफडी पर वरिष्‍ठ नागरिकों को 0.40 फीसदी का ज्‍यादा ब्‍याज ऑफर किया जा रहा है.
5 से 10 साल तक की एफडी कराने पर वरिष्‍ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी का ज्‍यादा ब्‍याज दिया जा रहा है.
Author : Akash dubey
Explore