इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक T20 क्रिकेट लीग है, जो 10 भारतीय शहरों में से 10 टीमों के लिए आयोजित की जाती है. लीग की स्थापना BCCI ने 2007 में की थी.
वर्तमान में IPL में CSK, KKR, DC, SRH, MI, GT, LSG, RR, RCB एवं PBKS शामिल हैं.
इनमें से गुजरात (GT) और लखनऊ (LSG) की 2022 में एंट्री हुई है.
2022 में IPL का 15वां संस्करण खेला जा रहा है. इनमें से एक टीम ने 5 बार तो एक ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है. आइये जानते हैं किस टीम ने आईपीएल के खिताब कब कब जीते हैं.
IPL 2021 की चैम्पियन CSK रही. KKR को 21 रनों से हराकर चेन्नई ने यह खिताब चौथी बार अपने नाम किया था.
IPL 2020 Winner MI
दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात देकर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 का खिताब अपने नाम किया था. MI ने कुल 5 आईपीएल जीते हैं.
IPL 2019 Winner MI
2019 में चेन्नई को एक रन से मात देकर मुंबई ने चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.
IPL 2018 Winner - CSK
2018 के फाइनल में हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर चेन्नई (CSK) ने तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया था.
IPL 2017 Winner- MI
1 रन से पुणे को हराकर मुंबई ने तीसरी बार आईपीएल के खिताब को अपना बनाया था.
IPL 2016 Winner- SRH
बैंगलोर को 8 रनों से हराकर हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल जीता था.
IPL 2015 Winner - MI
41 रनों से चेन्नई को हराकर मुंबई ने दूसरी बार आईपीएल पर कब्जा किया था.
IPL 2014 Winner - KKR
3 विकेट से पंजाब को मात देकर कोलकाता ने दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.
IPL 2013 Winner - MI
2013 में पहली बार मुंबई ने खिताब पर कब्जा जमाया था, चेन्नई को 23 रनों से हराकर मुंबई ने खिताब जीता था.
IPL 2012 Winner - KKR
चेन्नई को 5 विकेट से हराकर कोलकाता ने पहली बार टाइटल अपने नाम किया था.
IPL 2011 Winner - CSK
बैंगलोर को हराकर चेन्नई ने दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.
IPL 2010 Winner - CSK
2010 में मुंबई से 22 रनों से रोमांचक जीत के साथ एमएस धोनी की चेन्नई ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था.
IPL 2009 Winner - Deccan Chargers
डेक्कन चार्जेर्स ने बैंगलोर को हराकर 2009 का खिताब अपने नाम किया था.
IPL 2008 Winner - RR
2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी. राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराकर आईपीएल का पहला खिताब जीता था.