Swiss Banks में फिर बढ़ने लगा भारत का पैसा, जानिए कैसे

स्विट्जरलैंड के बैंकों में भाररीय कंपनियों और लोगों का पैसा 2021 के दौरान 50 प्रतिशत बढ़ गया है.
स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा भाररीय का पैसा बढ़कर 30,500 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक 'एसएनबी' की तरफ से जारी वार्षिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।
2020 के अंत तक स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीय का धन 20,700 करोड़ रुपये था।
स्विट्रलैंड के बैंकों पर 2021 के अंत तक भारतीय ग्राहकों की कुल देनदारी 383.19 करोड़ स्विस फ्रैंक है।
यह आंकड़े स्विस बैंकों की तरफ से एसएनबी को दिए गए है,भारतीयों के काले धन को नहीं दर्शाते हैं।
स्विस बैंकों में ब्रिटेन का 379 अरब स्विस फ्रैंक जमा है, जो सबसे ज्यादा है।
अमेरिका के ग्राहकों का स्विस बैंकों में 168 अरब स्विस फ्रैंक जमा है।
भाररीय कंपनियों और लोगों का पैसा लगभग 3.83 अरब स्विस फ्रैंक जमा है।
पाकिस्तान के नागरिकों की जमा राशि 71.2 करोड़ स्विस फ्रैंक है.
बांग्लादेश के ग्राहकों की जमा राशि 87.2 करोड़ स्विस फ्रैंक है।
100 अरब से अधिक जमा वाले ग्राहकों की लिस्ट में केवल अमेरिका और ब्रिटेन शामिल हैं।
Author : Akash dubey
Explore