MP के नवगठित 53वें जिले 'मऊगंज' के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां
रीवा से विभाजित हुआ
Aaryan Dwivedi
रीवा से विभाजित होकर 'मऊगंज' बना एमपी का 53वां जिला
नए जिले के बारे में सभी जानकारियां
मऊगंज जिले का आधिकारिक नक्शा
रीवा जिले की तीन तहसीलें मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी को मिलाकर मऊगंज को नया जिला बनाया गया है. वहीं देवतालाब को नई तहसील बनाकर मऊगंज जिले में शामिल किया गया है.
मऊगंज जिले का गठन
मऊगंज जिले का गठन मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, 1959 (क्रमांक 20 सन 1959) की धारा 13 की उपधारा के तहत किया गया है. इस बदलाव के संबंध में एक राजपत्र (गजट) प्रकाशित किया गया है.
राजस्व अनुभाग- मऊगंज, हनुमना. विकासखंड- मऊगंज, नईगढ़ी, हनुमना. विधानसभा क्षेत्र- मऊगंज और देवतालाब के साथ मनगवां का कुछ हिस्सा.
मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल
मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा और देश का 17वां सबसे ऊंचाई वाला जलप्रपात 'बहुती' अब मऊगंज के अंतर्गत आ गया है.
देवतालाब मंदिर
देवतालाब स्थित एक ईंट और एक रात में बनी यह चमत्कारी शिवमंदिर मऊगंज जिले में है. जहां दूर-दूर से श्रद्धालु आकर शिवलिंग में जल चढ़ाते हैं और पूजा अर्चना करते हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने तिरंगा फहराया
15 अगस्त को मऊगंज जिला मध्यप्रदेश के 53वें जिले के रूप में अस्तित्व में आया. स्वतंत्रता अगस्त के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मऊगंज जिला मुख्यालय में तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली.