Love Marriage करना चाहते हैं तो इस राशि के लोग हमेशा रहेगें बेस्ट कपल, देखें
मेष और कुंभ राशि का साथ
मेष और कुंभ राशि के जातक विवाह के लिए काफी अच्छे साबित हो सकते हैं,इन राशि के जातकों को हर समय साथ में रहना बहुत पसंद है।
वृषभ और वृश्चिक राशि का साथ
वृषभ और वृश्चिक राशियों के जातकों को व्यवहार रोमांटिक होता है, ये हमेशा एक-दूसरे के निर्णय का सम्मान करते हैं।
कर्क और मीन राशि का साथ
कर्क और मीन राशियों के बीच एक समानता होती है और वह है जल तत्व, इन राशियों का आपस में विवाह करा दिया जाए तो इनके बीच जबरदस्त ट्यूनिंग देखने को मिलती है।
मिथुन और कुंभ राशि का साथ
इन दोनो राशियों में हमेशा कुछ नया करने का जज्बा रहता है, जिंदगी में उतार-चढ़ाव भी आए तो यह आपस में साथ मिलकर उसे पूरा कर लेते हैं।
कन्या और मकर राशि का साथ
इस राशि के जातक अपने प्यार को लेकर काफी गंभीर और ईमानदार होते हैं, इसी कारण इनका विवाह सफल और मजबूत बना रहता है।
कुंभ और सिंह राशि का साथ
कुंभ और सिंह राशि के जातकों के लिए विवाह संबंध के लिए एकदम परफेक्ट हैं, किसी भी परिस्थतियों में अपने साथी को कभी अकेला नहीं छोड़ते।
सिंह और तुला राशि का साथ
सिंह और तुला राशियों के जातक काफी सामाजिक होते हैं, ये दोनों राशियां हमेशा प्यार और सम्मान देना जानते हैं।
वृश्चिक और कर्क राशि का साथ
इन राशियों के जातकों को आत्मविश्वास बेहद पसंद है, और ये दोनों समय-समय पर एक-दूसरे को सपॉर्ट भी करते रहेंगे।