आपके प्रेम जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन, Love Rashifal 7 August 2023
दिन प्रेम प्रेम संबंधों के लिए बिलकुल भी उपयुक्त नहीं कहा जा सकता है। हो सकता है कि आपके सगे संबधी अथवा अन्य कोई प्रेम संबंधों में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करें। किसी न किसी कारण से आपके संबंधों में कुछ वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।
इस समय आपको किसी भी जल्दबाजी से बचना चाहिए क्योंकि इस समय की गई जल्दबाजी आपको प्रेम संबधों को आगे बढने से रोक सकती है। आज प्रेम संबंधो में कुछ सुधार की गुंजाइश नजर भी आएगी लेकिन फिर किसी कारण से पुन: मतभेद पैदा हो सकते हैं। आपका कोई जानने वाला नीचता पर उतर सकता है।
रोज-रोज की तकरार से आज आप परेशान हो सकते हैं और मन में खिन्नता भी उत्पन्न हो सकती है जिससे स्वभाव में चिड़चिड़ापन समाया रह सकता है।फ़िर भी कोशिश कर के आप प्रेम संबंधों के सुधार में ही लगे रह सकते है कि किसी तरह से प्रेमी जीवन में बहार आए।
प्रेम संबंधों में पिछले कुछ समय से जो भी उतार-चढ़ाव वाला समय चला हुआ था वह आज आपके प्रेम संबंधों के टूटने से खतम हो सकता है। आप आसानी से किसी रिश्ते को खतम नहीं करते हैं लेकिन जब काफी समय तक परेशानी चलती रहती है तब उसमें सुधार की बजाय आप उसे खतम करना ही उचित समझते हैं।
आप रोज की किच-किच से परेशान हो सकते हैं और रोज के रुठने-मनाने के चक्कर से दुखी होने से आप अपने प्रेम संबंधो को तोडने का विचार मन में ला सकते हैं इससे आप भावनात्मक रुप से कुछ समय के लिए खुद को कमजोर पा सकते हैं। आप जो भी करे उस पर एक बार दुबारा विचार अवश्य ही करें।
किसी भी काम को करने में आज आपकी अरुचि बनी रह सकती है। छुट्टी का दिन होते हुए भी आपका मन घर से बाहर जाने का नहीं होगा और ना ही प्रेम संबंधों में किसी तरह की कोई उमंग रहेगी। मित्रों के फ़ोन काल्स भी आप अनदेखा कर सकते हैं।
यदि हाल फ़िलहाल में आपका कोई प्रेम संबंध टूटा है तब आप आज स्वयं को एकदम से तन्हां महसूस कर सकते हैं । आपके मित्र आपको किसी अन्य से जुड़ने की सलाह भी देगें लेकिन आपको बिलकुल भी मन नहीं होगा कि आप किसी से मिलकर फ़िर से अपने प्रेम संबध स्थापित करना चाहें।
आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है, आपको काफ़ी ज्यादा मानसिक परेशानियों से होकर गुजरना पड सकता है। दिल में एक टीस सी बार-बार प्रेमी के व्यवहार को लेकर उठ सकती है।
आपके परिवार वाले आपके प्रेम संबंधों में टांग अड़ाने की पूरी कोशिश करेगें अर्थात वह आपके प्रेमी जीवन को पूरी तरह से तोडने के चक्कर में रह सकते हैं। इसलिए अपने अकेलेपन को दूर करने और भावनात्मक कमी को भरने के लिए आप अनैतिक संबंधो का आरंभ भी कर सकते हैं।
आज आपका आकर्षण किसी ओर की हो सकता है और हो सकता है कि आप सोशल साईट के किसी मित्र से फ्लर्ट करना आरंभ कर दें लेकिन यह आपका केवल आकर्षण मात्र होगा और इसमें प्रेम की बू नहीं होगी।आपका यह संबंध अन्य सभी से छिपा रह सकता है।
परेशान होने की बजाय आप अपने प्रेमी और खुद को कुछ समय दें जिससे आपको समझ आ जाए कि प्रेम में आप दोनों की वास्तविक स्थिति क्या है अर्थात आप दोनो एक-दूसरे को चाहते भी है या नहीं! या फिर महज ये एक आकर्षण मात्र है। ऐसा करने पर प्रेम संबंध बचे रह सकते हैं।
आपके प्रेम संबंधो की दरार खाई का रुप ले सकती है। आपका साथी तो उग्र रहेगा ही इसलिए जो भी सुधार की कोशिश होगी वह आपकी ओर से होगी लेकिन कुछ समय स्थिति अनुकूल रहने के बाद फिर से स्थिति बिगड़ती हुई सी नजर आ सकती है।