'LIC' शेयर का रेट कहां तक जा सकता है , जानिए

रिसर्च फर्म ने एलआईसी के शेयर पर एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की है। हालांकि यह रिसर्च रिपोर्ट सभी के लिए अच्छी खबर नहीं है।
एलआईसी का शेयर आज करीब 800 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
'LIC शेयर 17 मई 2022 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था, एलआईसी ने अपना शेयर 949 रुपये के रेट पर जारी किया था। '
'LIC शेयर 17 मई 2022 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था, एलआईसी ने अपना शेयर 949 रुपये के रेट पर जारी किया था। '
खुदरा निवेशकों को 45 रुपये की छूट और बीमाधारकों को 60 रुपये की छूट पर जारी किया था।
इस छूट के साथ एलआईस का शेयर अब तगड़ा घाटा करा रहा है।
इस छूट के साथ एलआईस का शेयर अब तगड़ा घाटा करा रहा है।
रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार एलआईसी का प्राइस टार्गेट प्राइस 875 रुपये तय किया गया है।
एमके ग्लोबल की रिपोर्ट में वर्ततान स्तर यानी करीब 800 रुपये के रेट से एक साल में 875 रुपये का स्तर दिखा सकता है।
Author : Akash dubey
Explore