HDFC का होम लोन आज से महंगा, जानें

HDFC का होम लोन आज से महंगा, जानें

HDFC का होम लोन आज से महंगा, जानें
बैंक एचडीएफसी HDFC ने अपने होम लोन की ब्‍याज दरें आज से बढ़ा दी हैं.
HDFC का होम लोन आज से महंगा, जानें
होम लोन की एमसीएलआर में 10 आधार अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोरी की गई है.
HDFC का होम लोन आज से महंगा, जानें
नई दरें 7 सितंबर से ही लागू हो जाएंगी और इसका असर एक साल से लेकर सभी अवधि वाले कर्ज पर होगा.
MCLR में की गई यह बढ़ोतरी नए और मौजूदा दोनों तरह के कर्ज पर लागू होगी.
होम लोन, ऑटो लोन सहित अन्‍य सभी तरह के लोन जो बैंक की एमसीएलआर से जुड़े हैं, उनकी ईएमआई भी बढ़ जाएगी.
एक साल की एमसीएलआर बढ़कर 8.2 फीसदी हो गई है, जबकि ओवरनाइट एमसीएलआर 7.9 फीसदी पहुंच गई है.
होम लोन की ब्‍याज दर अब 8.20 फीसदी के आधार पर तय की जाएगी.
बैंक ने एक महीने का MCLR भी बढ़ाकर 7.90 फीसदी, तीन महीने का 7.95 फीसदी और छह महीने का 8.05 फीसदी कर दिया है.
Author : Akash dubey
Explore