Atal Bihari Vajpayee Speech On Veer Savarkar, आज वीर सावरकर जी की जयंती है, देखिए

'अटल बिहारी वाजपेयी जी' एक कार्यक्रम में जब सावरकर के मायने बताने लगे तो सुनने वाले चकित रह गए।
अटल जी ने कहा था कि सावरकर की शख्सियत अनूठे गुणों से संपन्न थी।
विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को हुआ था और आज उनकी जयंती है.
सावरकर जी ने गैरीबाल्डी से, मैजिनी से प्रेरणा प्राप्त की लेकिन वो स्वयं में एक प्रेरक शक्ति बन गए।
बाल्यावस्था से स्वातंत्र्य लक्ष्मी की उपासना, 11 वर्ष की उम्र में सवाई माधो सिंह के और फिर चापेकर राणवे के संबंध में भाट का लिखना है।
जब अटल बताने लगे सावरकर के मायने, सावरकर माने तेज, सावरकर माने त्याग, सावरकर माने तप, सावरकर माने तत्व, सावरकर माने तर्क, सावरकर माने तारुण्य, सावरकर माने तीर, सावरकर माने तलवार।
अटल जी का विख्यात भाषण, सावरकर जी एक व्यक्ति नहीं हैं, एक विचार हैं। एक चिनगारी नहीं हैं, एक अंगार हैं। सीमित नहीं हैं, एक विस्तार हैं।
मगर वीर सावरकर जी यथार्थ की धरती से कभी नाता नहीं तोड़ा। सावरकर जी में ऊंचाई भी थी और गहराई भी थी।
Author : Akash dubey
Explore